Trending Photos
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान की सीमा हैदर (Seema Haider) जो नेपाल के रास्ते भारत में चार बच्चों के साथ आई थीं, एक बार फिर गर्भवती हैं. सीमा हैदर (Seema Haider) की गर्भावस्था की खबर एक वायरल वीडियो से सामने आई, जिसमें वह अपने प्रेग्नेसी के टेस्ट का रिजल्ट दिखाते हुए यह खुशी की घोषणा करती हैं. सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन मीना के बीच प्यार तब हुआ जब दोनों ने ऑनलाइन गेम PUBG Mobile के जरिए एक-दूसरे से संपर्क किया. अब सीमा हैदर, सचिन और अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं और उनके घर में खुशियों की लहर है.
क्या सीमा हैदर ने की गर्भवती होने की पुष्टि?
वायरल वीडियो में सीमा हैदर गर्भवती होने की पुष्टि करते हुए टेस्ट दिखाती हैं. वीडियो की शुरुआत में वह यह बताती हैं कि वह मतली और चक्कर महसूस कर रही हैं. फिर वह प्रेग्नेंसी टेस्ट करती हैं और टेस्ट का परिणाम पॉजिटिव आता है. इसके बाद वह सचिन को कमरे में बुलाती हैं और उन्हें एक सरप्राइज दिखाने के लिए कहती हैं. जब सचिन अपने हाथ खोलते हैं, तो वह प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को देखकर खुशी से चिल्ला पड़ते हैं. कुछ पल बाद वह हैदर को गले लगाते हैं और किट को अपने सीने से लगाते हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सीमा हैदर सचिन को बताती हैं कि वह फिर से पिता बनने वाले हैं और दोनों इस खुशखबरी से बेहद खुश हैं. सीमा ने यह भी बताया कि वह सात महीने की गर्भवती हैं. सीमा ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन मीना से हिंदू धर्म अपनाकर शादी की थी. भारत आने के बाद उनके आठ साल के बेटे फरहान अली का नाम राज रखा गया और उनकी तीन बेटियों—फरवा (6 साल), फरीहा बटूल (4 साल) और फरहा का नाम बदलकर प्रियंका, मुन्नी और परी रखा गया. सीमा के पहले पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में रहते हैं.