Trending News: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के गोदावरी मैरिज हॉल में आयोजित एक शादी में आए 70 बारातियों की रस मलाई खाने से तबियत बिगड़ गई. मामला इतना बिगड़ गया कि दुल्हन को बिना शादी की रस्मों के ही विदा कर दिया गया. बनकटिया निवासी अशोक श्रीवास्तव के पुत्र अमित श्रीवास्तव की बारात रविवार को पिपराइच के गोपालपुर गोदावरी मैरिज हॉल में आई थी. अमित की शादी राम अचल श्रीवास्तव की बेटी मोनी श्रीवास्तव से तय थीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बारात में गए मेहमानों को जाना पड़ा अस्पताल


शादी में पहुंचते ही बारातियों को नाश्ते में रसमलाई आई. रसमलाई खाते ही बारातियों के पेट में दर्द होने लगा और उल्टियां होने लगीं. देखते ही देखते पूरे मैरिज हॉल में अफरातफरी मच गई. इसी बीच किसी ने बताया कि जिस किसी ने भी रसमलाई खाई वह बीमार पड़ रहा है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच करना शुरू कर दिया.


रसमलाई खाने के बाद बिगड़ गई तबियत


अचानक लोगों की तबियत बिगड़ने पर 40 बारातियों को अस्पताल ले जाया गया. वहीं, 30 बारातियों का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम पहुंचकर रस मलाई के आठ नमूने एकत्र किए गए. घटना के बाद 12 एंबुलेंस के माध्यम से बीमारों को सीएचसी पिपराइच, जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.


रिपोर्ट: विनय सिंह


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे