Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी के कई सारे वीडियो वायरल होता रहता है कभी शादी में लड़ाई-झगड़े का वीडियो वायरल होता है तो कभी नाच-गाने का वीडियो वायरल हो जाता है. लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर लोग हैरान है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक खूबसूरत लड़की ने अपने दोस्तों से पूछा, "मेरी शादी कब होगी Guys?" इस सवाल ने लड़कों को इतना प्रभावित किया कि वे तुरंत बारात निकालने के लिए तैयार हो गए.


ये भी पढ़ें: कैंसर के इलाज का नया रास्ता: Zombie Virus से खत्म हो सकती है बीमारी, वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला दावा


 यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 


लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लड़को का दिल पिघल गया और शादी करने के होड़ मच रही है. वीडियो देखकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "भाई तुम सब की भाभी मिल गई." एक यूजर ने लिखा, " हैलो! ससुर जी बारात लेकर निकलूं क्या फटाफट से" एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये सब क्या देखना पड़ रहा है." एक अन्य यूजर ने लिखा, मुझसे अब इसका दुख नहीं देखा जा रहा, मैं आज ही बारात लेकर जा रहा हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "अभी क्रिसमस बाकी है बहन रूक जा तेरी शादी होकर रहेगी" एक अन्य यूजर ने लिखा, "अभी क्रिसमस बाकी है बहन रूक जा तेरी शादी होकर रहेगी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई मेरी हो गई है नहीं तो मै कर लेता."


 



 


वीडियो हुआ बंपर वायरल 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक एक लाख 97 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक और शेयर भी किए हैं. हालांकि इस वीडियो को सिर्फ मनोरंजन और वायरल होने के लिए बनाया गया है, जिसका वास्तविकता से इसका कोई लेना-देना नहीं है.