Tamil Nadu viral video: वो कहते हैं न 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', यह पंक्ति तमिलनाडु के पदुकोट्टई में सच होकर सामने आई है. यहां एक ऐसा चमत्कारी घटनाक्रम हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया. एक शख्स को एक अजीब और खतरनाक स्थिति से बचा, जहां उसकी जान जा सकती थी. लेकिन किस्मत ने उसका साथ दिया और उसे बचा लिया. यह घटना इस बात का प्रमाण है कि जब तक भगवान की इच्छा होती है, कोई भी ताकत इंसान को नुकसान नहीं पहुंचा सकती. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड का चक्कर बाबू भैया... ,प्रेमिका के लिए स्टंट बना जिंदगी का आखिरी पल, शेरों के हमले में गई शख्स की जान
 


दो बसों के बीच आया शख्स


वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक तेज रफ्तार से बस आ रही थी और बगल में एक शख्स पैदल चल रहा था. जैसे ही बस उसके पास आई, वह सड़क के किनारे दौड़ कर आने लगता है ताकि वह बस से न टकराए. हालांकि, इसी दौरान वह लड़का दोनों बसों के बीच फंस जाता है और गिर जाता है. बस उसकी उपर से गुजर जाती है, लेकिन अजीब बात यह है कि वह लड़का बिल्कुल सुरक्षित रहता है और बस के गुजरने के बाद तुरंत उठ कर खड़ा हो जाता है. इस घटना में उसे कोई भी चोट नहीं आती है, जो कि एक चमत्कारी घटना मानी जा सकती है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि कभी-कभी किस्मत और भगवान की मदद से इंसान खतरनाक स्थितियों से बच सकता है.


 



वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर भाष्कर मिश्रा के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "पदुकोट्टई तमिलनाडु की घटना, इसे कहते है भाग्य..." वीडियो को अब तक 4500 से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं. वहीं कई लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह घटना केवल भाग्य या चमत्कार ही नहीं, बल्कि एक तरह की अप्रत्याशित मदद का परिणाम था." यूजर ने लिखा, "बाल बाल बचा." हालांकि, यह वीडियो उन लोगों के लिए एक संदेश है जो सोचते हैं कि जीवन में कभी भी कुछ भी हो सकता है, और कभी भी कोई अजीब और असंभव तरीका सामने आ सकता है, जिससे हम अपनी जान बचा सकते हैं. साथ ही यह भी सिखाता है कि हमें अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि किसी भी समय कुछ अप्रत्याशित घट सकता है.