Swiggy Instamart 2024: स्विगी इंस्टामार्ट के इस साल के आंकड़ों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली और देहरादून के लोग सबसे ज्यादा खर्च करने वाले शहरों में शामिल हैं. इन दोनों शहरों के लोगों ने इस साल 20 लाख रुपये से अधिक खर्च किए, जो एक अनोखी खरीदारी आदत को दर्शाता है. इस रिपोर्ट ने न केवल भारतीय शहरों के खरीदारी ट्रेंड्स को दिखलाया है, बल्कि यह भी बताया कि किस प्रकार लोग अपनी खरीदारी में शौक, मौसम और त्योहारों को भी ध्यान में रखते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए आइटम्स


स्विगी इंस्टामार्ट पर सबसे ज्यादा मंगवाए गए आइटम्स में दूध, दही, डोसा बैटर, चिप्स और सॉफ्ट ड्रिंक्स शामिल रहे. देशभर में हर 15 में से 1 ऑर्डर में दूध था, जबकि हर 5 में से 1 ऑर्डर में फल या सब्जी मंगवाई गई. यह दर्शाता है कि भारतीयों को ताजगी और सेहतमंद खाद्य पदार्थों की बहुत अधिक प्राथमिकता है.


शौक और खर्च का अनोखा मेल


स्विगी इंस्टामार्ट पर शौक और खर्च का भी एक दिलचस्प मेल देखने को मिला. मुंबई के एक पेट-लवर ने अपने कुत्ते और बिल्लियों के खाने पर ₹15 लाख खर्च किए. वहीं, चेन्नई के एक यूजर ने इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज़ पर ₹1,25,454 खर्च कर 85 आइटम्स खरीदे, जिनमें स्मार्टवॉच, गेमिंग ईयरफोन और सैंडविच मेकर जैसे सामान शामिल थे. इसके अलावा, हैदराबाद के एक आम प्रेमी ने मई महीने में ₹35,000 के आम खरीदे, जो उनके आम के प्रति लगाव को दर्शाता है.


खरीदारी के समय के ट्रेंड्स


स्विगी इंस्टामार्ट पर खरीदारी के समय के ट्रेंड्स भी दिलचस्प रहे. सुबह 4 से 7 बजे तक सबसे ज्यादा दूध, सब्जियां और अंडे खरीदी गईं. वहीं, रात 10 बजे के बाद आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स की डिमांड में वृद्धि देखने को मिली. रात 8 से 9 बजे के बीच सैनिटरी पैड्स के ऑर्डर भी सबसे ज्यादा हुए.


त्योहारों पर खास खर्चे


त्योहारों के दौरान खर्च का एक अलग ही स्तर देखने को मिला. धनतेरस पर अहमदाबाद के एक ग्राहक ने गोल्ड सिक्कों पर ₹8,32,032 खर्च किए. वहीं, दिवाली पर दिल्लीवालों ने पोकर चिप्स पर ₹4,60,000 खर्च किए. इसके अलावा, वैलेंटाइन डे पर प्रति मिनट 307 गुलाब के फूलों का ऑर्डर किया गया.


मौसम के हिसाब से ऑर्डर पैटर्न


मौसम का भी खरीदारी पैटर्न पर प्रभाव पड़ा. अगस्त में भारी बारिश के बावजूद 15 अक्टूबर को सबसे ज्यादा छाते मंगवाए गए, जो अगस्त से 83% ज्यादा थे. दिल्लीवालों ने इंस्टेंट नूडल्स पर ₹60 करोड़ खर्च किए, जो उनकी स्नैकिंग आदतों को दिखाता है. स्विगी इंस्टामार्ट पर कुछ यूजर्स ने खास शौक दिखाए. 43 लोगों ने अकेले चिप्स पर ₹75,000 से ज्यादा खर्च किए, जिनमें हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि और कोलकाता के लोग सबसे आगे रहे. बेंगलुरु और हैदराबाद के यूजर्स ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए 'बिना बैग डिलीवरी' विकल्प को सबसे ज्यादा अपनाया.


अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर्स


विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने अपने प्रियजनों के लिए सबसे ज्यादा कनाडा से ऑर्डर किए, इसके बाद अमेरिका, कुवैत और सिंगापुर का नंबर आता है. उनकी पसंद में दूध, डोसा बैटर और पानी शामिल थे. इस प्रकार, स्विगी इंस्टामार्ट पर इस साल के आंकड़े भारतीयों की बदलती खरीदारी आदतों और उनके शौक को बखूबी दर्शाते हैं.