King Cobra Video in Hindi: भगवान शिव के अति प्रिय सावन का पावन महीना चल रहा है. इस महीने में अगर भोलेनाथ के गले का हार यानी नागराज के दर्शन हो जाएं तो क्या कहने. वह भी नाम के नहीं बल्कि वास्तव के. कर्नाटक में एक ऐसा खतरनाक किंग कोबरा नजर आया है, जिसकी लंबाई- चौड़ाई ने लोगों को हैरत में डाल दिया. वह शान के साथ सड़क पार करते हुए आया और एक पेड़ पर चढ़कर फन फैलाकर बैठ गया. पहली बार इतने विशालकाय कोबरा को देखकर लोग एक बारगी डर गए लेकिन फिर बाद में उन्होंने नागराज को सही जगह पहुंचाने का फैसला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क से गुजरा 12 फुट लंबा किंग कोबरा


एआरआरएस के फील्ड डायरेक्टर अजय गिरी ने इस रोमांचक घटना के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अजय गिरी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'लोगों ने करीब 12 फुट लंबे एक किंग कोबरा को मेन रोड़ पार करते हुए देखा. शुरू में लोगों ने उसे अजगर समझा लेकिन जब ध्यान से देखा तो लोग कांप गए. वह अजगर नहीं बल्कि किंग कोबरा था. कोबरा सांप अमूमन इतने बड़े और विशालकाय नहीं होते. इसलिए इतने बड़े कोबरा को देखकर सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई.'


देखें वीडियो:



पेड़ की ऊंची टहनी पर जाकर बैठ गया


अजय गिरी के मुताबिक, 'लोगों का मजमा लगता देख सांप परेशान हो गया. इसके बाद वह पास में बने एक घर के अंदर पहुंचा और पेड़ की ऊंची टहनियों पर चढ़कर बैठ गया. जब इस बात की खबर मकान मालिक को हुई तो वह घबरा गया. उसने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचित किया. साथ ही स्नेक रेस्क्यू करने वाली एआरआरएस की टीम को फोन करके इस बारे में बताया गया.'


शान के साथ कर रहा था हालात का निरीक्षण


अपनी वीडियो पोस्ट में वे आगे बताते हैं, 'लोगों से विशाल आकार वाले कोबरा सांप के बारे में पता चलते ही हमने उन्हें क्या करें और क्या न करें के निर्देश दिए. इसके साथ ही हम सांप वाले स्थान पर पहुंच गए. पेड़ पर बैठा हुआ नागराज पूरी शान के साथ हालात का निरीक्षण कर रहा था. हमने पेड़ के चारों ओर देखने के बाद सांप को पकड़कर बैग में बंद करने का फैसला लिया. तब तक वहां मौके पर भीड़ इकट्ठा हो चुकी थी.'


थैले में बंद करके जंगल मे छोड़ दिया


वीडियो में दिख रहा है कि अजय गिरी और उनकी टीम बेलनाकार पाइप जैसी वस्तु को एक छोर में फिट करके जमीन पर रख रही थी. इसके बाद हुक वाली एक लंबी छड़ी की मदद से कोबरा को सांप से उतारकर पाइप के मुहाने पर रखा जाता है. वह पाइप से होते हुए थैले के अंदर घुस जाता है. इसके बाद बैग को सील करके उसका वजन लिया गया. फिर स्थानीय लोगों और प्रभारी वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया.


नागराज को देखकर रोंगटे हो गए खड़े


वीडियो में इतने बड़े और विशालकाय किंग कोबरा को देखकर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि पहली बार इतने बड़े किंग कोबरा को देखकर रोंगटे खड़े हो गए. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब सांपों की दुनिया की बात आती है तो नागराज का लुक सबसे शानदार होता है. उसका राजसी और भयानक शक्तिशाली लुक बेजोड़ है.'