Bihar Success Story: बिहार में किसान के बेटे को Apple ने दिया धमाकेदार ऑफर, जानें आखिर क्या थी ऐसी खासियत
Bihar Success Story Satyam Kumar: बिहार के भोजपुर जिले के एक किसान के बेटे सत्यम कुमार ने अपनी कहानी से कई लोगों को इंस्पायर किया है. सत्यम अब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने 2013 में 13 साल की उम्र में 679 रैंक हासिल करके कानपुर में आईआईटी में सीट हासिल की थी.
Success Story: बिहार के भोजपुर जिले के एक किसान के बेटे सत्यम कुमार ने अपनी कहानी से कई लोगों को इंस्पायर किया है. सत्यम अब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने 2013 में 13 साल की उम्र में 679 रैंक हासिल करके कानपुर में आईआईटी में सीट हासिल की थी. ऐसा करने वाले वह सबसे कम उम्र के बन गए थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईआईटी एग्जाम पास करने का यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था. 2012 में भी उन्होंने आईआईटी की परीक्षा दी थी और ऑल इंडिया रैंकिंग 8,137 हासिल की थी. हालांकि, सत्यम को लगा कि उन्हें अपनी रैंकिंग और भी ऊपर करने के लिए एक बार और अटेम्प्ट देना चाहिए.
बिहार के इस स्टूडेंट्स को मिला एप्पल से ऑफर
सत्यम ने दोबारा एग्जाम देने का फैसला आ गया. एक साल बाद उन्होंने दोबारा परीक्षा दी और परीक्षा में ऊंची रैंक हासिल की. इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ज्वाइंट बीटेक-एमटेक कोर्स के लिए दाखिला लिया और ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय से पीएचडी करने के लिए यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका जाने से पहले 2018 में ग्रेजुएट की उपाधि प्राप्त की. अपनी एजुकेशन पूरी करने के बाद सत्यम कुमार 24 साल की उम्र में Apple में कार्यरत हो गए. वहां, उन्होंने अगस्त 2023 तक मशीन लर्निंग इंटर्न के रूप में काम किया.
सत्यम की लोग जमकर कर रहे तारीफ
इस तरह से लोग सत्यम से काफी इंस्पायर हो गए और सोच में पड़ गए कि आखिर कैसे कम उम्र में इतने बड़े एग्जाम को आसानी से क्रैक कर लिया. सोशल मीडिया पर सत्यम की बेहद तारीफ हो रही है. सत्यम ने बेहद ही कम उम्र में पढ़ाई को जुनून बना लिया और हर एग्जाम को पास करने लगे. हालांकि, अब उनके कौशल की तारीफ पूरे देश में हो रही है. सत्यम को एप्पल से ऑफर आने के बाद लोग भी वाहवाही करते नहीं थक रहे.