Bihar Teacher Entertaining Class: स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाना आसान काम नहीं है. रोजाना किताबों के माध्यम से बच्चों को समझाना और पढ़ाना टीचर्स के लिए कठिन टास्क होता है. कुछ टीचर्स ऐसे होते हैं जो सिर्फ किताबों के जरिये पढ़ाते हैं और कॉपी में लिखवा देते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी टीचर्स होते हैं जो बच्चों को तब तक पढ़ाते हैं, जब तक कि उन्हें समझ में न आ जाए. वह पूरी कोशिश में लगे हुए होते हैं कि बच्चों को उनके द्वारा पढ़ाया जाने वाला पाठ समझ में आ जाए, चाहे क्यों न छात्र व छात्राओं के सामने नाचना या गाना ही पड़ जाए. हालांकि, ऐसे टीचर्स का ध्यान सिर्फ इसी बात पर टिका रहता है कि जो चीज पढ़ाई जा रही है बच्चों को भली-भांति आ जानी चाहिए. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में भी देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचर ने स्कूल में किया डांस और गाया गाना


इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक टीचर स्कूल में गाना गाते और डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, उनका मकसद खुद का आनंद उठाना नहीं बल्कि बच्चों को उत्तर-दक्षिण, पूर्व-पश्चिम के बारे में जानकारी देने के साथ भारत व आस-पास के देशों के धरोहरें और उनकी संस्कृति के बारे में बतलाना है. जैसा कि हम वीडियो में देख सकते हैं कि कुर्ता और पजामा पहने टीचर पहले ब्लैकबोर्ड के सामने खड़े होते हैं और फिर बिहार के चौहद्दी के बारे में बतला रहे हैं. यह खेलकूद की क्लास है, जिसमें टीचर आखिर में पढ़ाते हैं. ब्लैकबोर्ड के पास पं. बंगाल का बोर्ड लिए एक बच्ची खड़ी है, जबकि क्लास के दाहिए ओर नेपाल का बोर्ड लेकर एक लड़की खड़ी है.


 



 


मजेदार तरीके से बच्चों को पढ़ाया


इतना ही नहीं, क्लास में दूसरी तरफ बिहार के दक्षिण में झारखंड व पश्चिम में उत्तर प्रदेश का बोर्ड लेकर दो बच्चे खड़े हैं. टीचर बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाना और सिखाना चाहते हैं. वीडियो को ट्विटर पर @BiharTeacherCan नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "स्कूल की अंतिम घंटी में खेल और शैक्षिक मनोरंजन (Edutainment) के अंतर्गत प्राथमिक कन्या विद्यालय मालदह,हसनपुर (समस्तीपुर) के शिक्षक बैद्यनाथ रजक ने बच्चों को अनोखे अंदाज में 'बिहार की चौहद्दी' सिखाया.' इस वीडियो को अभी तक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, जबकि 3 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर