Viral News: एक प्लेब्वॉय मॉडल ने छुट्टियों के दौरान कोलंबिया में एक फार्म में विजिट करने के लिए गई, लेकिन इस दौरान उसके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके बारे में उसने पहले कभी नहीं सोचा था. मॉडल के पीछे एक गाय पड़ गई और फिर वह अपनी जान बचाने के लिए भागने लगी. इसका एक छोटा सा क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूजर्स ने जब यह वीडियो देखा तो वह अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सके. 32 साल की फ्रांसिया जेम्स (Francia James) को इंटरनेट के लिए वीडियो बनाने के लिए जाना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेत में फोटो खिंचवाते हुए हुई ऐसी घटना


वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पब्लिकली बिकिनी और हाई हील्स पहनकर वीडियो या तस्वीरें शेयर करती हैं.  उनके इंस्टाग्राम पर 11.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और कुछ न कुछ अजीबोगरीब हरकत करते हुए देखी जाती हैं. फ्लोरिडा की रहने वाली ओनलीफैन्स स्टार (OnlyFans Star) फ्रांसिया जेम्स (Francia James) अपने सोशल मीडिया फॉलोअर्स के लिए फ्रांसिटी के नाम से जानी जाती हैं. वह अपने ही देश में किसी फॉर्म पर घूमने के लिए गईं. खेत में घूमने के दौरान अचानक किसी गाय ने उसे देख लिया और फिर वह पीछे पड़ गई.


वीडियो वायरल होने पर लोगों ने कहा ऐसा


मॉडल को लगा कि गाय कहीं उसे टक्कर न मार दे, इसलिए वह अपनी जान बचाने के लिए भाग रही होती है. उसने शॉर्ट ड्रेस पहन रखे थे और खेत में खड़े होकर आनंद ले रही थे. फिल्म शूट करते वक्त अचानक एक गाय ने उस पर हमला कर दिया तो मॉडल को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. पोस्ट पर कैप्शन में 132,000 से अधिक लाइक्स मिले, जबकि मजाक करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे लगा कि हम दोस्त हो सकते हैं." क्लिप को लेकर उनके फैन्स ने जमकर मजाक उड़ाया. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "गाय को उसकी सुंदरता से खतरा है."


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे