Gurugram Viral Video: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर एक अजीब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कई वाहन एक बिना मार्क किए गए स्पीड ब्रेकर पर "उड़ते" हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक तेज रफ्तार वाली बीएमडब्ल्यू कार स्पीड ब्रेकर से टकराकर कम से कम तीन फीट ऊंचाई पर उड़ती हुई दिखाई देती है और फिर तेजी से नीचे लैंड करती है. वीडियो में दो ट्रकों को भी स्पीड बम्प पर ऐसे उछलते हुए दिखाया गया है कि वे उड़ते हुए लगते हैं. जब यह वीडियो ऑनलाइन आया, तो नेटिजन्स ने इसे पहचानने में देर नहीं लगाई. कहा जा रहा है कि यह घटना सेंट्रम प्लाजा के पास हुई है, जो एचआर26 ढाबा के सामने है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: जिम जाने की क्या जरूरत आपके पास हो ऐसी मशीन, आनंद महिंद्रा ने की IIT ग्रेजुएट्स की तारीफ


गुरुग्राम में वाहनों का 'उड़ान' भरने वाला वीडियो वायरल


वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर बन्नी पुणिया ने लिखा, "आउच! यह तो गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर बने एक नए बिना मार्क वाले स्पीड ब्रेकर पर हुआ लगता है. मुझे यह अपने एक ग्रुप में मिला. अरे! क्या कोई गुरुग्राम से इसकी पुष्टि कर सकता है?" एक अन्य यूजर ने इसे फिल्म के सीन के साथ तुलना करते हुए कहा, "यह तो जैसे रेसिंग कार के स्टंट्स हैं जो फिल्मों या वीडियो गेम में होते हैं." एक यूजर ने तो वाहनों की गति पर ध्यान देते हुए कहा, "कार और ट्रक तेज चल रहे हैं, इसे चेक करना चाहिए." वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "गोल्फ कोर्स रोड जिस तरह से बनाया गया है, उसका एक उद्देश्य है; यहां स्पीड ब्रेकर नहीं होने चाहिए. यह तो पागलपन है."


 



 


लोगों ने वीडियो पर दिया कैसा रिएक्शन


एक नेटिजन ने सुझाव दिया, "जो भी जगह हो, सभी स्पीड टेबल्स/ब्रेकर्स को उजले सफेद रंग से पेंट किया जाना चाहिए और उनके चारों ओर कैट आईज लगाई जानी चाहिए." इस वीडियो ने केवल दर्शकों का ध्यान नहीं खींचा, बल्कि यह सुरक्षा के मुद्दों पर भी चर्चा का विषय बन गया है. बिना मार्क किए गए स्पीड ब्रेकरों की मौजूदगी से सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है. लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि ऐसे स्पीड ब्रेकरों को ठीक से चिन्हित नहीं किया गया तो इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है.