Man Walk On Moving Train Roof: न्यूयॉर्क में चलती ट्रेन के ऊपर जानलेवा स्टंट करते एक व्यक्ति का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. जहां कुछ लोगों ने इस खतरनाक हरकत के लिए उस व्यक्ति की आलोचना की, वहीं अन्य लोगों ने इसे पॉपुलर सबवे सर्फर्स गेम से जोड़कर देखा. वीडियो को टिकटॉक हैंडल @mejia18_ पर पोस्ट किया गया था. बाद में इसने इंस्टाग्राम पर अपनी जगह बनाई. क्लिप में, लड़के को हुडी पहने हुए देखा जा सकता है और वह ट्रेन की छत पर खड़ा है जब ट्रेन एक स्टेशन से गुजर रही थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेज रफ्तार ट्रेन के ऊपर दौड़ने लगा शख्स


स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों ने इस स्टंट को अपने स्मार्टफोन में कैद कर लिया. सभी बेहद ही हैरान रह गए. जब ट्रेन बेहद ही तेज रफ्तार में थी तो कुछ सेकेंड के लिए वह अपना बैलेंस भी खो देता है. हालांकि, यह उसके साथ तब हुआ जब वह ट्रेन के ऊपर अपोजिट डायरेक्शन में दौड़ने लगा. बाद में उस लड़के ने तुरंत संतुलन बना लिया और चलती ट्रेन की छत पर विपरीत दिशा में भागता रहा. यह वीडियो 4 सितंबर को शेयर किया गया था, लेकिन यह अभी भी सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इस क्लिप को अब तक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, और नंबर्स अभी भी लगातार बढ़ रहे हैं.


 



 


वीडियो देखकर लोगों की अटकी सांसें


ट्रेन के ऊपर दौड़ने के वीडियो पर लाखों लाइक्स और कमेंट्स की झड़ियां लग गईं. जबकि कई लोगों ने ऐसी खतरनाक स्टंट पर अपनी चिंता व्यक्त की. वहीं, कुछ को यह रोमांचकारी लगा. इस वायरल वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी. एक व्यक्ति ने पोस्ट किया, “अब तक का सबसे मूर्ख व्यक्ति.” एक अन्य ने लिखा, "लोग अब अपने जीवन को महत्व नहीं देते." तीसरे ने लिखा, “उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं कि इससे उसकी जान कुछ ही सेकेंड में जा सकती थी. वायरल होने और मौज-मस्ती करने के चक्कर में आज-कल के बच्चे बिगड़ते जा रहे हैं." चौथे यूजर ने लिखा, “ये तो बिल्कुल सबवे सर्फर जैसा है.”