Viral Love Story: बीमार गर्लफ्रेंड को डोनेट कर दिया अपना लिवर, फिर शख्स ने रचाई शादी लेकिन..
Liver Donation: इस इमोशनल कर देने वाली स्टोरी में कई ट्विस्ट हैं. पहले तो काफी संघर्ष के बाद शख्स ने अपने लिवर का हिस्सा निकलवाकर अपनी गर्लफ्रेंड को दिया. इसके बाद उससे शादी का वादा पूरा किया. उसकी गर्लफ्रेंड को कई गंभीर बीमारियां थीं.
Pakistani Couple Emotional Love Story: एक कहावत है कि इश्क में हद से गुजर जाना चाहिए. इन दिनों पाकिस्तान से एक ऐसी ही लव स्टोरी वायरल हो रही है. इसमें एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के लिए अपने लिवर का हिस्सा तक निकलवा देता है. उसने अपनी बीमार गर्लफ्रेंड से वादा किया था कि वह उससे शादी रचाएगा. इसके बाद उसने परिवार और समाज की परवाह किए बगैर उसके लिए हद के उस पार चला गया और उसने अपना वादा निभाया.
काफी समय से एक दूसरे से मोहब्बत थी
दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के लाहौर की है. पाकिस्तानी यूट्यूबर सैयद बासित अली ने इन कपल से बातचीत की और जब इनकी कहानी शेयर की तो हर कोई इमोशनल हो गया. लड़के का नाम शहजाद है जबकि उनकी गर्लफ्रेंड का नाम नैना है. दोनों एक साथ पढ़े और अब एक ही साथ एक ही कंपनी में नौकरी भी करते हैं. दोनों को काफी समय से एक दूसरे से मोहब्बत थी और वे इसे शादी में बदलना चाहते थे.
कुछ समय पहले नैना की अचानक तबीयत खराब हुई तो डॉक्टरों ने कुछ ऐसी रिपोर्ट्स दीं जिसे सुनकर शहजाद और नैना काफी दुखी हुए. रिपोर्ट में बताया गया कि नैना के लिवर में दिक्कत है और इसके कुछ हिस्से को बदलना पड़ेगा. अगर इसे नहीं बदला गया तो नैना की जान भी जा सकती है. इसके बाद शाहजाद ने नैना को अपने लिवर का हिस्सा देने का ऐलान किया.
शहजाद के घर वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए लेकिन शहजाद ने लिवर का हिस्सा निकलवाकर नैना को दिया. नैना ठीक हुई और इसके बाद फिर दोनों ने शादी रचाई. लेकिन शादी में शहजाद के घर वाले शामिल नहीं हुए. दोनों का कहना है कि वे बहुत खुश हैं लेकिन बस इस बात का दुख है कि शहजाद के घर वाले इस शादी से नहीं खुश थे. उन्होंने बताया कि मोहब्बत से बड़ी कोई चीज नहीं हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर