शादी के मंडप में ट्रैक्टर लेकर पहुंच गई दुल्हन, इससे पहले नहीं देखी होगी ऐसी भौकाली एंट्री
Bride Entry on Tractor: जैसे ही दुल्हन ने लाल जोड़े में ट्रैक्टर चलाकर एंट्री ली तो मंडप में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. दुल्हन ने इस बाबत बताया कि वह किसान की बेटी है, इसलिए ट्रैक्टर चलाकर एंट्री ली.
Bride Entry on Tractor: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. अपनी शादी में दूल्हा और दुल्हन कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं, जिससे उन्हें जीवनभर यह घटना याद रहे. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां एक दुल्हन ने ट्रैक्टर चलाकर धांसू एंट्री ली. दुल्हन की ऐसी एंट्री देखकर बाराती और घराती दोनों हैरान रह गए.
दुल्हन ने ट्रैक्टर पर ली एंट्री
बैतूल जिले के मुलताई ब्लाक मुख्यालय स्थित साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा निवासी वासु कवड़कार की शादी मुलताई निवासी किसान की बेटी भारती तागड़े से तय हुई थी. जब वासु अपनी बारात लेकर मंडप में अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा था तो दुल्हन भारती ट्रैक्टर चलाते हुए मंडप में पहुंची. यह देखकर दूल्हा समेत सारे बाराती हैरान रह गए.
फूलों से सजा ट्रैक्टर चलाते हुए जब दुल्हन शादी के मंडप में पहुंची तो सभी की नजर उधर ही थी. दुल्हन ड्राइवर की कुर्सी पर बैठी थी और उसके अगल-बगल की सीट पर उसके भाई बैठे थे. जैसे ही दुल्हन ने लाल जोड़े में ट्रैक्टर चलाकर एंट्री ली तो मंडप में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं. दुल्हन ने इस बाबत बताया कि वह किसान की बेटी है, इसके बाद किसान की बहू बनने जा रही है. इसलिए ट्रैक्टर चलाकर एंट्री ली.
दुल्हन की ग्रैंड एंट्री
बता दें कि शादी में आया हर मेहमान दुल्हन भारती की एंट्री की तारीफ कर रहा था. जब भारती ने दुल्हन के तौर पर एंट्री ली तो सबने जोर-जोर से तालियां बजाकर किसी दबंग दुल्हन की तरह भारती का स्वागत किया. भारती ने कहा कि शादी में कार और डोली से एंट्री लेने का ट्रेंड काफी पुराना हो चुका है, इसलिए उसने कुछ नया करने के बारे में सोचा. अपनी इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए उसने ट्रैक्टर को चुना.