Quiz: इस पहेली का जवाब देने वाला ही होगा जीनियस, क्या आपको मालूम है सही आन्सर
Advertisement
trendingNow12589038

Quiz: इस पहेली का जवाब देने वाला ही होगा जीनियस, क्या आपको मालूम है सही आन्सर

Brain teasers: सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर गणित की इस पहेली ने नेटिजंस यानी मैथ के विद्वानों के बीच बहस छेड़ दी है. इस पर सैकड़ों टिप्पणियां आ चुकी हैं. यूजर्स के कमेंट्स का सिलसिला अभी थमा नहीं है.

Quiz: इस पहेली का जवाब देने वाला ही होगा जीनियस, क्या आपको मालूम है सही आन्सर

Viral News: दिमागी पहेलियां मजेदार नहीं होती, वो दिमाग को भी मांजती हैं, उसकी एक्सरसाइज कराती हैं. एजुकेशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक दिमागी कसरत वाले सवाल आपको नई चुनौतियों का सामना करना सिखाते हैं. IQ से जुड़े और मैथ्स के सवाल और उसे हल करने में लगने वाला तर्क और सवाल को समझने की क्षमता तीनों आपके बारे में बहुत कुछ बताते हैं. ऐसे सवालों के जरिए यानी इन अप्रत्याशित तरीकों से क्रिएटिविटी, आलोचनात्मक सोच और दिमागी कौशल के बारे में भी पता चलता है.

हममें से कई लोगों के लिए, स्कूल में गणित को बेहद गठिन और चुनौतीपूर्ण विषय माना जाता था, लेकिन दिमागी पहेली इसी गणित का एक अलग और ज़्यादा रोमांचक पहलू दिखाती है. अगर आपको भी ऐसी दिमागी पहेली को सॉल्व करना अच्छा लगता है, तो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही इस पजल का जवाब देने में आपको दिलचस्पी दिखानी चाहिए.  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पहेली का सवाल है. 5x5-5+5÷5. इस पहेली के जवाब के 4 विकल्प भी साथ में दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 11 मर्डर करने वाला कुकर्मी 'गे सीरियल किलर', लाश के पैर छू मांगता था माफी

ब्रेनी क्विज़ नाम के यूजर द्वारा X पर पोस्ट की गई एक मुश्किल गणित की पहेली ने व्यापक चर्चा को जन्म दिया है.

उत्तर:  A. 5, B. 25, C. 21, D. 24. अब आपको बताना है कि आखिर इस पहेली का जवाब क्या है?

सोशल मीडिया साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर गणित की इस पहेली ने नेटिजंस यानी मैथ के विद्वानों के बीच बहस छेड़ दी है. इस पर सैकड़ों टिप्पणियां आ चुकी हैं. यूजर्स के कमेंट्स का सिलसिला अभी थमा नहीं है. नेटिज़ेंस समाधान पर बहस करते हैं - इस दिमागी पहेली को 4.8K से ज़्यादा बार देखा गया है और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं, जिसमें यूजर्स बड़ी उत्सुकता से अपने उत्तर और तर्क साझा कर रहे हैं.

क्या आपको मालूम है सही जवाब?

अगर आपने गणित पढ़ा है. या आपके बेटे या बेटी की मैथ में दिलचस्पी है तो वो बड़ी आसानी से BODMAS का रूल लगाकर इसका सही जवाब बता देगा.

ये भी पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल

एक यूजर ने टिप्पणी में लिखा सही जवाब 21 होना चाहिए. दूसरे ने जवाब दिया - बिल्कुल नहीं, यह निश्चित रूप से 25 है. बहस यहीं नहीं रुकी. तीसरे ने चुटीले अंदाज़ में लिखा- मुझे लगा कि मैं बहुत इंटेलिजेंट हूं, लेकिन इस पहेली ने मुझे अपने जीवन के विकल्पों पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया. 

क्या है बॉडमास का नियम?

बॉडमास नियम, गणित के सवाल हल करने का एक तरीका है. इसका फुल फॉर्म है, ब्रैकेट, ऑर्डर, डिवीजन, गुणा, जोड़, घटाना. इस नियम का पालन जवाब देने में किया जाता है. आपका जवाब क्या है... A, B, C, या D?

आप भी इस पहेली का जवाब देने के लिए X पर चल रहे शास्त्रार्थ में शामिल होकर देखिए कि सोशल मीडिया के ज्ञानियों की भीड़ में आप कहां खड़े हैं यानी आप कितने जीनियस हैं.

TAGS

Trending news