Capsicum Alert: शिमला मिर्च सब्जियों में से एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जो किसी भी खाने का स्वाद बढ़ा देती है. ज्यादातर फास्ट फूड में भी मिर्च का ही इस्तेमाल किया जाता है.  इसमें विटामिन, एंथोसायनिन, फ्लेवोनॉयड्स, फेनोलिक एसिड, कैप्साइसिनॉयड और कैरोटेनॉयड जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. लेकिन, अगर आपको मिर्च काटते समय उसके अंदर कीड़ा निकले तो कैसा लगेगा? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मिर्च को बीच से काटने पर उसमें से एक राउंडवॉर्म (धागा जैसा कीड़ा) निकल रहा है. इसे देखकर लोग काफी हैरान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Desi Jugaad: 1000 ईंट, 5 बोरी सीमेंट और बना डाला देसी कूलर, हवा ऐसी कि महंगा AC भी हो जाए फेल


शिमला मिर्च में से निकल आया कीड़ा


कई लोगों ने बताया कि वो हर दूसरे दिन मिर्च का इस्तेमाल करते हैं और अब वे इसे काटते समय ज्यादा ध्यान से देखेंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला शिमला मिर्च को बीच से काट रही हैं. मिर्च को काटने के बाद उसके अंदर से उसी रंग का एक धागे जैसा पदार्थ निकलता है. पहले तो ये मिर्च का ही कोई अंदरूनी हिस्सा लगता है, लेकिन लोगों को असली झटका तब लगता है, जब ये धागा अपने आप हिलने लगता है. ये धागा करीब एक उंगली जितना लंबा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक राउंडवॉर्म (धागा जैसा कीड़ा) है, जो इंसानों की बड़ी आंत में पाए जाने वाला परजीवी होता है.


यह भी पढ़ें: Video: तपती गर्मी में कूलर खींच रहा था रिक्शा वाला, देखकर लड़की को आई दया और फिर


वीडियो देखकर लोग 'ओह माय गॉड' बोल उठे


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृष्णा वल्लभी ने कैप्शन में लिखा - "शिमला मिर्च खाने से पहले सावधान रहें." उन्होंने ये वीडियो शेयर किया है, जिसे अब तक दस लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखकर लोग 'ओह माय गॉड' बोल उठे!  लोग ये देखकर हैरान रह गए कि एक अच्छी दिखने वाली शिमला मिर्च के अंदर राउंडवॉर्म (धागा जैसा कीड़ा) छिपा हुआ था. लोगों का कहना था कि उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा. वहीं, कई लोगों ने ये सवाल भी उठाया कि क्या तेज आंच पर पकाने से ये कीड़े मर नहीं जाते? कुछ लोगों का मानना है कि सब्जियों और फलों, जैसे पीली शिमला मिर्च में कभी-कभी कीड़े या उनके लार्वा मिल सकते हैं.


ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कीड़े इन फलों और सब्जियों पर अंडे दे देते हैं. फिर ये अंडे से निकलकर लार्वा बन जाते हैं जो खाने के लिए अंदर घुस जाते हैं और फल या सब्जी को नुकसान पहुंचाते हैं.