Video: तपती गर्मी में कूलर खींच रहा था रिक्शा वाला, देखकर लड़की को आई दया और फिर
Advertisement
trendingNow12281562

Video: तपती गर्मी में कूलर खींच रहा था रिक्शा वाला, देखकर लड़की को आई दया और फिर

Viral Video: एक वीडियो बहुत वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला तेज धूप में रिक्शावाले की मदद कर रही है. वीडियो देखने के बाद लोगों को महिला की दरियादिली बहुत पसंद आई और उन्होंने उसकी तारीफ की.

 

Video: तपती गर्मी में कूलर खींच रहा था रिक्शा वाला, देखकर लड़की को आई दया और फिर

Rickshaw Puller Video: सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियो तो बहुत अजीब या फालतू होते हैं, जिनपर लोगों का ध्यान चला जाता है. वहीं दूसरी तरफ कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जो लोगों को अच्छा लगता है और उन्हें प्रेरणा देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बहुत वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला तेज धूप में रिक्शावाले की मदद कर रही है. वीडियो देखने के बाद लोगों को महिला की दरियादिली बहुत पसंद आई और उन्होंने उसकी तारीफ की.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी ने इंडिया के लोगों को दिखलाया असली में कैसा दिखता है लाहौर की हीरामंडी, Video ने खोली आंख

रिक्शे वाले की लड़की ने की मदद

हाल ही में एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जो पहले ट्विटर पर आया था. वीडियो में एक महिला को रिक्शे के पीछे दौड़ते हुए दिखाया गया है. रिक्शावाला एक बड़ी सी एयर कंडीशनर और कूलर को फ्लाईओवर पर चढ़ा रहा है. महिला रिक्शे के पास पहुंचते ही उसे पीछे से धक्का देना शुरू कर देती है ताकि रिक्शावाले को थोड़ी मदद मिल सके. थोड़ी देर बाद थक जाने के कारण वो धीमी हो जाती है और अपने दोस्त से मदद मांगती है.

लड़की ने खाने-पीने के लिए भी दिया

वह महिला और वीडियो बनाने वाला शख्स मिलकर रिक्शे को धक्का लगाते रहते हैं. रिक्शावाले को मदद करने के बाद, महिला उससे रिक्शा रोकने को कहती है और उसे खाना रखने का डिब्बा और पानी की बोतल देती है. ये वीडियो पोस्ट होते ही बहुत तेजी से वायरल हो गया. हालांकि ये वीडियो कहां का है, ये पता नहीं चला, लेकिन इसे एक्स पर इस कैप्शन के साथ डाला गया, "ये तो असली फरिश्ते का काम है!"

 

 

यह भी पढ़ें: गुटखा खाकर ऑटो वाले ने लड़की के ऊपर थूका, गुस्से में बनाया Video और कही ऐसी बात

वीडियो पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की काफी प्रतिक्रिया आई. कुछ लोगों को लगा कि ये वीडियो सिर्फ लोगों का ध्यान खींचने के लिए बनाया गया है, वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने महिला की मदद करने के लिए उसकी तारीफ की. एक यूजर ने कमेंट किया, "मैंने तब तक ही मदद की जब तक कैमरा चल रहा था." वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छा किया. सराहनीय है." अब तक इस वीडियो को एक्स पर 4 लाख बार देखा जा चुका है.

TAGS

Trending news