Cash Rewards For Dating: चीन के एक तकनीकी कंपनी Insta360 ने अपने कर्मचारियों को डेटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल शुरू की है. कंपनी का उद्देश्य वर्कप्लेस पर खुशी को बढ़ावा देना और कर्मचारियों के बीच सामंजस्य को बढ़ावा देना है. इस पहल के तहत Insta360 अपने कर्मचारियों को नकद पुरस्कार देने की योजना पर काम कर रही है, ताकि वे अपनी डेटिंग गतिविधियों को बढ़ावा दें और अधिक खुशहाल रिश्तों को प्रोत्साहित करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: आंख के सामने है कबूतर लेकिन ढूंढने में लग जाएंगे घंटों, 10 सेकेंड का है चैलेंज


डेटिंग करने के लिए कंपनी दे रही पैसे


साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) के अनुसार, कंपनी ने एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर उन कर्मचारियों को पुरस्कार देने का वादा किया है जो इस प्लेटफॉर्म पर किसी बाहरी व्यक्ति को डेटिंग के लिए प्रपोज करते हैं. कंपनी ने कहा है कि हर वैलिड पोस्ट पर कर्मचारियों को 66 युआन (लगभग 770 रुपये) दिए जाएंगे, जो किसी सिंगल व्यक्ति को प्लेटफॉर्म से जोड़ता है. अगर कर्मचारी किसी व्यक्ति से सक्सेसफुल मैच करते हैं और तीन महीने तक रिलेशनशिप बनाए रखते हैं, तो दोनों साथी और मैचमेकर को 1,000 युआन (लगभग 11,650 रुपये) का पुरस्कार मिलेगा.


इस पहल के पीछे आखिर क्या है वजह?


कंपनी के एक प्रतिनिधि के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों के बीच आत्म-सम्मान और खुशहाली बढ़ाना है. उन्होंने यह भी बताया कि अभियान की शुरुआत के बाद से कंपनी के फोरम पर लगभग 500 पोस्ट प्रकाशित हो चुकी हैं. साथ ही, उन व्यक्तियों को कुल मिलाकर 10,000 युआन के नकद पुरस्कार भी दिए गए हैं जिन्होंने एकल व्यक्तियों के बारे में पोस्ट शेयर कीं. हालांकि, यह अभियान अभी तीन महीने से भी कम समय पहले शुरू हुआ था, इसलिए अब तक कोई डेटिंग बोनस नहीं दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: परीक्षा में नहीं आया जवाब तो कॉपी में गर्लफ्रेंड के लिए लिख डाली ऐसी चीज, टीचर के उड़े होश


कर्मचारियों के बीच इस पहल पर मिक्स्ड प्रतिक्रिया देखने को मिली है. एक कर्मचारी ने मजाक करते हुए कहा, "मेरी कंपनी मेरी मां से भी ज्यादा इच्छुक है." वहीं, कुछ अन्य कर्मचारियों ने यह सवाल उठाया कि क्या पैसों के साथ डेटिंग को बढ़ावा देना सही तरीका है. एक यूजर ने पूछा, "क्या कंपनी के पास भर्ती के लिए कोई योजना है?" जबकि एक अन्य ने मजाक में कहा, "सरकार को भी इसे फॉलो करना चाहिए."


हालांकि, सभी रिएक्शन पॉजिटिव नहीं थे. एक व्यक्ति ने इस पहल पर असहमत होते हुए कहा, "प्यार को पैसों से मापना नहीं चाहिए." यह पहल ऐसे समय में आई है जब चीन में विवाह और जन्म दरों में लगातार गिरावट आ रही है. हाल ही में सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2024 के पहले तीन तिमाही में केवल 4.74 मिलियन जोड़ों ने शादी पंजीकरण कराया, जो पिछले साल की तुलना में 16.6% की गिरावट को दर्शाता है. वहीं, देश की जन्म दर भी घटकर 2023 में प्रति 1,000 लोगों पर 6.39 बच्चे रह गई, जबकि 2022 में यह दर 6.77 थी.