Viral Video : रूसी बच्चों ने "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे" पर बेहतरीन डांस किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया. मुमताज और शम्मी कपूर जैसी वेशभूषा में उनके प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया यूजर्स इसे बार-बार देखकर खूब सराह रहे हैं.
Trending Photos
Viral Video : रूसी बच्चों के एक समूह ने क्लासिक गीत "आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे" पर ऐसा शानदार डांस किया कि उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. मुमताज और शम्मी कपूर जैसी वेशभूषा पहने इन नन्हे कलाकारों का परफॉर्मेंस सोशल मीडिया यूजर्स को इतना पसंद आ रहा है कि वे इसे बार-बार देख रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम पर @abdullajanovagulnoz द्वारा शेयर की गई इस क्लिप में बच्चे बेहतरीन तालमेल के साथ मंच पर थिरकते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि मुमताज की स्टाइलिश साड़ी पहने छोटी बच्ची बेहद खूबसूरत लग रही है, जबकि शम्मी कपूर का किरदार निभाने वाला लड़का उनके जैसे एनर्जी और आकर्षण से भरपूर परफॉर्म कर रहा है. उनका यह शानदार प्रदर्शन दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है.
बच्चों ने की बेहतरीन मेहनत
इस डांस परफॉर्मेंस में बच्चों ने न सिर्फ कपड़ों बल्कि हाव-भाव और अंदाज में भी बेहतरीन मेहनत दिखाई, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कई लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया कि वे इसे बार-बार देख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "उस छोटी बच्ची ने गाने को पूरी तरह आत्मसात कर लिया," जबकि दूसरे ने लिखा, "लड़के ने शम्मी कपूर जैसी झलक दिखाकर सबका दिल जीत लिया." यूजर्स लगातार इस परफॉर्मेंस की तारीफ करते नहीं थक रहे.
ब्रह्मचारी मूवी के गाने पर धमाल
"आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे" 1968 में रिलीज हुई मूवी ब्रह्मचारी का फेमस गाना है, जिसमें शम्मी कपूर और मुमताज ने कमाल की अदाकारी की थी. मोहम्मद रफ़ी और सुमन कल्याणपुर की आवाज़, शंकर-जयकिशन का संगीतमय जादू और शैलेन्द्र के खूबसूरत बोल इसे दशकों बाद भी दर्शकों का पसंदीदा बनाए हुए हैं. इस तरह के वायरल परफॉर्मेंस यह साबित करते हैं कि बॉलीवुड का स्वर्ण युग न सिर्फ नई पीढ़ियों बल्कि विदेशों में भी लोगों को आकर्षित कर रहा है.