कॉमेडियन रवि ने सिंगर के सामने ही गाया उन्हीं का गाना, सुनकर कमरा छोड़कर भाग खड़े हुए
Comedian Ravi Gupta: डिजिटल युग में जहां स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो कई भाषाओं में मनोरंजन का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं, वहीं रवि गुप्ता एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो भारत की कॉमेडी दुनिया में हंसी की लहर लाते हैं.
Viral Video: डिजिटल युग में जहां स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो कई भाषाओं में मनोरंजन का प्रमुख हिस्सा बन चुके हैं, वहीं रवि गुप्ता एक ऐसा नाम बन चुके हैं जो भारत की कॉमेडी दुनिया में हंसी की लहर लाते हैं. सोशल मीडिया पर अपने रील्स, शॉर्ट्स और मजेदार व्लॉग्स के जरिए रवि गुप्ता ने अपने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है. उनकी कॉमेडी इतनी पॉपुलर हो चुकी है कि अब उनके वीडियोज को देखना किसी टेलीविजन शो जैसा अनुभव बन गया है.
यह भी पढ़ें: एक मछुआरे ने खोज निकाला सैकड़ों साल पुराना जमीन में गड़ा हुआ "मिनी टैबलेट"
पंजाबी में गाने की कोशिश में बन गया मजाक
हाल ही में रवि गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह पंजाबी गायक काका के साथ एक हल्की-फुल्की बातचीत कर रहे थे. खास बात यह थी कि रवि गुप्ता ने पंजाबी में अपनी शैली में बातचीत की, जो उनके फॉलोअर्स के लिए बेहद मजेदार और प्यारी थी. इस वीडियो के दौरान काका भी हंसी नहीं रोक पाए और दर्शकों को एक शानदार मनोरंजन का अनुभव मिला. जैसा कि हमेशा होता है, यह वीडियो भी वायरल हो गया और रवि के पुराने वीडियोज़ की तरह लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
क्या फिर से स्कूल जाने की है ख्वाहिश? ये कंपनी फिर से याद दिलाएगा आपका बचपन
वीडियो पर लोगों ने दिए अपने रिएक्शन
रवि गुप्ता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "काकाजी एक बेहतरीन इंसान हैं. सच्चे कलाकार और सच्चे सज्जन व्यक्ति." इस वीडियो के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और वीडियो को देखकर अपनी खुशी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "हर नॉन-पंजाबी दोस्त पंजाबी गानों को इसी तरह रिएक्ट करता है." दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "भाई गा नहीं रहे हैं, भाई तो प्रिंसिपल जी के पास एप्लिकेशन लिख रहे हैं." तीसरे यूजर ने लिखा, "काका जी को लगता होगा कि अपने ही गाने को ऐसे सुनने का हक सिर्फ उन्हें है."