Crocodile Video : जंगल में जो जिस इलाके में रहता है, अगर उसके नजदीक कोई और जानवर चला गया तो हमला होना लाजिमी है. वह चाहे जमीन पर हो या फिर पानी में, हर जगह खतरा बना होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक नदी के किनारे पानी पीने वाले चीता को मगरमच्छ कुछ ही सेकंड में अपने जबड़े में दबोच लेता है.


मगरमच्छ ने चीता को दबोचा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मगरमच्छ अपने शिकार के लिए पानी पीते हुए चीता को पता तक नहीं चलने देता. जंगल में एक तालाब के पास पहुंचा प्यासा चीता अपनी प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा होता है. तभी पानी के भीतर से तैरते हुए मगरमच्छ आ जाता है. चीता को इसकी खबर नहीं होती कि उस पर हमला होने वाला है.


 



 


कुछ ही सेकंड का वीडियो वायरल


पानी पीने के दौरान चीता पर मगरमच्छ अचानक हमला कर देता है और फिर उसे अपने जबड़े से दबाकर खींचकर बीच नदी में ले जाता है. यह वीडियो सिर्फ 27 सेकंड का है, लेकिन बेहद चौंका देने वाला है. ट्विटर पर इसे साकेत बडोला ने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है. इस पर कैप्शन दिया है, '60 सेकंड के अंदर गया, शिकारी शिकार बन जाता है. जंगल के तरीके.'


VIDEO