Crocodile Attack: राजस्थान के करौली में एक महिला की बहादुरी ने उसके पति को मगरमच्छ के हमले से बचा लिया. 26 वर्षीय मवेशी चराने वाले बन्ने सिंह पर एक मगरमच्छ ने घात लगाकर हमला किया. बन्ने सिंह अपनी बकरियों को पानी पिलाने के लिए चंबल नदी पार कर रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसका पैर पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ उस पर आप भरोसा भी नहीं कर पाएंगे. पास में खड़ी उसकी पत्नी विमल बाई ने तुरंत हरकत में आई और उसने अपने पति के पैर को उसकी पकड़ से छुड़ाने के लिए मगरमच्छ को छड़ी से मारा लेकिन उसने नहीं छोड़ा. पत्नी बेहद ही घबरा गई और सोच में पड़ गई कि आखिर अपने पति को मगरमच्छ से चंगुल से कैसे छुड़ाया जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पति के जान के खातिर मगरमच्छ से लड़ गई पत्नी


विमल बाई ने मगरमच्छ की आंख में छड़ी से मारा तो मगरमच्छ उसके पति को पानी में खींचने लगा. इसी दौरान मगरमच्छ ने बन्ने सिंह को अपनी पकड़ से मुक्त कर दिया, और जोड़ी सुरक्षित रूप से वापस भागने में सफल रहे. घायल होने के बावजूद पत्नी की बहादुरी से बन्ने सिंह बच गए. 15 मिनट की कड़ी मशक्कत के दौरान विमल बाई की बहादुरी और तेज सोच ने उनके पति को जिंदा रखा. दैनिक भास्कर के अनुसार, बन्ने सिंह ने आभार व्यक्त किया और दावा किया कि उनकी पत्नी की हरकतें उन्हें अब तक का सबसे अच्छा तोहफा था.


वीडियो में पत्नी ने बताई पूरी कहानी


दूसरी ओर, विमल बाई ने दावा किया कि उसके पति का जीवन दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण चीज है और वह उसे बचाने के लिए अपनी जान भी दे देगी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो क्लिप में विमल बाई ने कहा, "मैंने केवल अपने पति के जीवन को बचाने के बारे में सोचा; मैंने अपने जीवन के बारे में नहीं सोचा. मुझे लगा कि मेरे पति की जान बच जाएगी." इंटरनेट पर वायरल क्लिप के साथ ट्वीट में बताया, “मगरमच्छ के मुंह से अपने पति को बचाने वाली बहादुर विमल मीणा को भी सुनिएगा. सरकार सम्मानित भी कर सकती है."


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|