Tuna Fish: नए साल के मौके पर टोक्यो के मछली बाजार में हुई एक मछली की नीलामी ने तहलका मचा दिया है. इस नीलामी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. जब आप इस मछली की कीमत जानेंगे, तो आपके होश उड़ जाएंगे. यह मछली इतनी महंगी बिकी कि सभी लोग हैरान रह गए.
Trending Photos
Tokyo Viral News: सोशल मीडिया पर इन दिनों "जल की रानी" कही जाने वाली एक मछली चर्चा का विषय बनी हुई है, और इसकी कीमत जानकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, नए साल के मौके पर जापान के टोक्यो में हुई एक मछली की नीलामी ने तहलका मचा दिया. टोक्यो के मछली बाजार में हुई इस नीलामी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस मछली का नाम ब्लूफिन ट्यूना है, जिसे करोड़ों रुपये में बेचा गया है.
11 करोड़ रुपये में बिकी, ब्लूफिन ट्यूना मछली
रिपोर्ट के मुताबिक, ओनोडेरा ग्रुप के मिशेलिन-तारांकित सुशी रेस्टोरेंट ने ब्लूफिन ट्यूना नाम की इस मछली को खरीदा है. मछली बाजार में हुई नीलामी में इस मछली ने जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए हैं, और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मछली 11 करोड़ रुपये में बिकी है, और यही वजह है कि इसकी कीमत ने हंगामा मचा रखा है.
दूसरी सबसे महंगी मछली है.ब्लूफिन ट्यूना
यह कोई छोटी मछली नहीं, बल्कि 276 किलो की ब्लूफिन ट्यूना मछली है, जो नीलामी में 207 मिलियन येन यानी 11 करोड़ रुपये में बिकी. यह मछली अपनी तेज़ी के लिए जानी जाती है और इसका आकार एक मोटरसाइकिल के बराबर होता है. इसकी औसतन उम्र 40 साल होती है. समुद्र में गहरे गोते लगाने वाली यह मछली अपनी खासियतों के कारण दुनियाभर में प्रसिद्ध है. 1999 के आंकड़ों के मुताबिक, यह टोक्यो के मछली बाजार में नीलामी में बिकी दूसरी सबसे महंगी मछली है. इस मछली को खरीदने के लिए एक रेस्टोरेंट ने 11 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, और यही वजह है कि जापान में इसकी खबरों को बहुत ध्यान मिल रहा है.
276 Kg Bluefin tuna fetched record 207 million yen (1.3 million) by Onodera Group at annual New Year auction at Tokyo’s Toyosu Fish Market
2nd-highest price ever for tuna at auction, which is famous for its early-morning sales pic.twitter.com/cn5jKM8WbR
— Dr. Waqas (@surgeonwaqas) January 6, 2025
साल 2019 में 26.5 करोड़ रुपये की बोली लगी थी
इससे पहले, 2019 में 278 किलो की ब्लूफिन टूना मछली के लिए 26.5 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. जापान के टोयोसु बाजार में देशभर के विक्रेता अपनी बेहतरीन मछलियों की नीलामी करते हैं. यह बाजार मछलियों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध है, जहां हर साल बड़ी मात्रा में मछलियों की नीलामी होती है, और रिकॉर्ड कीमतें बनती हैं. यह मछली की नीलामी जापान में हर बार चर्चा का विषय बन जाती है.
टोक्यो में हर साल होती है नीलामी
टोक्यो में हर साल मछलियों की नीलामी होती है, और पिछले पांच सालों से Onodera ग्रुप सबसे ऊंची बोली लगाता आ रहा है. इस बार भी इस ग्रुप ने मछली खरीदने का रिकॉर्ड बनाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, नीलामी के बाद ग्रुप के शिंजी नागाओ ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग इस मछली का सेवन करें और उनका साल शानदार तरीके से शुरू हो.