Dance In Delhi Metro: वायरल होने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ट्रेनों के अंदर कुछ इन्फ्लुएंर्स इंस्टाग्राम रील्स फिल्माते हैं और फिर उन्हें पोस्ट करके सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. बिकिनी और शॉर्ट ड्रेस में मेट्रो में सफर करने वाली वायरल गर्ल के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने लोगों से अनुरोध किया कि अपनी अनैतिक गतिविधियों से लोगों को परेशान न करें. लोग ट्रेन के अंदर गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, लेकिन साथी यात्रियों ने शिकायत की है कि इससे उन्हें असुविधा होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने ट्विटर पर शेयर की ऐसी तस्वीर


डीएमआरसी ने ट्विटर पर बार-बार जागरूकता फैलाई है और यात्रियों से दिल्ली मेट्रो ट्रेनों के अंदर वीडियो नहीं बनाने का आग्रह किया है. बीते सोमवार को इसी तरह के एक ट्वीट में, डीएमआरसी ने एक बार फिर यात्रियों से पॉपुलर मीम टेम्पलेट के साथ दिल्ली मेट्रो ट्रेनों के अंदर वीडियो शूट नहीं करने के लिए कहा. डीएमआरसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा, "मेट्रो में यात्रा करें परेशानी नहीं." डीएमआरसी ने विभिन्न प्रकार के सिरदर्द और उनके कारणों को दिखाते हुए एक मीम पोस्ट किया. मीम टेम्प्लेट में देखा जा सकता है कि माइग्रेन, हाइपरटेंशन और स्ट्रेस लोगों के किन हिस्सों को प्रभावित करते हैं.


 



 


पहले भी ऐसे मजेदार ट्वीट कर चुके हैं शेयर 


आखिरी वाले में सकेंत में एक व्यक्ति के पूरे सिर में दर्द दिखाया गया था और इसका कारण यह बताया गया, "जब आप किसी को मेट्रो में नाचते हुए देखते हैं." एक यूजर ने कमेंट किया, 'मैं नियमित रूप से मेट्रो का इस्तेमाल कर रहा हूं, मैं जानता हूं कि कई बार लोग साथी यात्रियों के प्रति बहुत असंवेदनशील होते हैं." फरवरी में, डीएमआरसी ने लोगों से रेलगाड़ियों में यात्रा करते समय रील या डांस वीडियो नहीं बनाने का आग्रह किया था. पोस्ट में मस्ती का तड़का लगाने के लिए, DMRC ने तेलुगु फिल्म RRR के सुपरहिट डांस नंबर Naatu Naatu से संबंधित वर्डप्ले का भी इस्तेमाल किया. इसमें लिखा था, 'डांस इज फन बट दिल्ली मेट्रो में ना-नाचो नाचो नाचो.'


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|