PubG Game Jind: जींद जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में पबजी गेम खेलने को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बाद 22 वर्षीय महिला लापता हो गई. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना 26 नवंबर की है, जब महिला अचानक अपने घर से लापता हो गई. महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी पत्नी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है और उनकी शादी चार साल पहले हुई थी. शिकायत के मुताबिक, महिला को पबजी गेम खेलने का शौक था, लेकिन उसकी सास ने उसे यह गेम खेलने से मना किया था. इस मामूली से विवाद के बाद महिला घर से नाराज होकर चली गई और फिर वापस नहीं लौटी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सास ने बोला तो दीवार कूदकर चली गई बहू


पति ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को दोपहर दो बजे के आसपास उसकी पत्नी अपने घर की दीवार कूदकर चली गई. इसके बाद से उसका कोई भी सुराग नहीं मिला. इस घटना के बाद से पति ने अपनी पत्नी को काफी तलाशने की कोशिश की, लेकिन किसी भी स्थान पर उसका कोई पता नहीं चल सका. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सुशीला ने बताया कि पुलिस महिला की तलाश कर रही है और जल्द ही उसे खोजने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. इस मामले में स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि महिला का कोई सुराग मिल सके.


डिजिटल गेम्स का प्रभाव


यह मामला पारिवारिक विवादों के कारण बढ़े तनाव और डिजिटल गेम्स के प्रभाव पर भी सवाल खड़ा करता है. पबजी जैसे गेम्स, जो पहले भी विवादों में रहे हैं, इस घटना का हिस्सा बने हैं. पबजी गेम के नशे की तरह असर को लेकर कई बार चेतावनियां जारी की जा चुकी हैं, लेकिन यह घटना एक और उदाहरण है कि कैसे कभी-कभी पारिवारिक रिश्ते और छोटे विवाद भी गंभीर परिणामों का कारण बन सकते हैं. पुलिस अब महिला की तलाश में जुटी हुई है और इस मामले की जांच में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. 


रिपोर्ट: गुलशन चावला