Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कब क्या वायरल हो जाए और किसी वीडियो में क्या देखने को मिल जाए, यह कहना मुश्किल है. हर दिन लोग अपने अकाउंट से अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं. जो वीडियो सबसे अनोखा या अलग होता है और लोगों का ध्यान खींच लेता है, वही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. आपने भी अब तक सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे कई वायरल वीडियो देखे होंगे. इस समय भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको हैरान कर देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Video: बिजली के तार पर कपड़े सुखाने लगे अंकलजी, पूछे- ऐसा क्यों.. तो दिया अजीब जवाब


लड़के का गेमिंग जुनून देख हैरान हो जाएंगे


आपने अक्सर लोगों को फोन में गेम खेलते हुए देखा होगा और शायद खुद भी कई बार गेम खेला होगा. ऐसे में अगर अचानक कोई मक्खी आपके शरीर पर आकर बैठे, तो स्वाभाविक है कि आप मोबाइल से ध्यान हटाकर उसे भगाने की कोशिश करेंगे. लेकिन इस वायरल वीडियो में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो हैरान कर देने वाला है. वीडियो में एक लड़का पूरे ध्यान से फोन में गेम खेल रहा है, जबकि उसके शरीर पर कई मक्खियां आकर बैठी हुई हैं. हैरानी की बात यह है कि मक्खियों के आ जाने के बावजूद उसका ध्यान अपने गेम से नहीं हट रहा. अब इसे डेडिकेशन कहा जाए या एडिक्शन, यह तो आप वीडियो देखकर ही तय करें.


 



यूजर कर रहे हैं कमेंट 


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर sarcasticschool_ नाम के अकाउंस से पोस्ट किया गया और कैप्शन में लिखा,  'भाई का डेडिकेशन.' वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स भी खूब आ रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, "एडिक्शन होगा, गलती से डेडिकेशन लिख दिया." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "मक्खी भी खेलेगी फ्री फायर." तीसरे यूजर ने कहा, "ये डेडिकेशन नहीं, एडिक्शन है." चौथे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "बंदा बहुत आगे तक जाएगा." 
एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, "इसे कहते हैं खेलने का जुनून."