Trending Photos
Uncle Drying Clothes On Electric Wire: वह तार, जो हमारे घरों में बिजली सप्लाई करता है, उसके ऊपर गीले कपड़े सूखने के लिए फैलाना बेहद खतरनाक हो सकता है. आज भी गांवों और शहरों के अधिकांश इलाकों में बिजली की आपूर्ति खंभों और तारों के जरिए की जाती है. इन तारों में उच्च वोल्टेज का करंट बहता है, जिससे इनसे सिर्फ छूने पर भी जान पर खतरा मंडरा सकता है. हाल ही में एक व्यक्ति को गीले कपड़े इन खतरनाक तारों पर फैलाते हुए कैमरे में कैद किया गया है, जो इसके खतरनाक परिणामों को और अधिक स्पष्ट करता है.
बिजली के तारों पर कपड़े सुखा रहे अंकलजी
छत पर खड़ा हुआ एक शख्स घर की छत पर चढ़कर बिजली के तारों पर कपड़े फैला रहा था, तो एक अन्य शख्स ने उसे रोकते हुए कहा कि ऐसा मत करो भाई. वरना तुम्हें करंट लग जाएगा. हालांकि, उस व्यक्ति ने उसकी बात अनसुनी कर दी और उल्टा जवाब दिया. उसका यह जवाब सुनकर कुछ यूजर्स तो हंसी में फूट पड़े, वहीं कुछ लोग उसे समझाते हुए यह भी कह रहे थे कि उसे थोड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए. उसने जवाब में कहा कि अरे इसमें बिजली नहीं आती. जबकि वह बिजली के खंभे के पास ही खड़ा हुआ था.
वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं
वीडियो बना रहा शख्स कैमरा लेकर छत की ओर बढ़ता है और समझाने की पूरी कोशिश करता है. फिर भी वह शख्स बिजली के तारों पर कपड़े फैलाता रहता है. एक बार फिर वह उससे पूछता है, "मान लो, अगर आ गई तो?" यह सुनकर उसे थोड़ी शर्म आ गई और फिर वह वापस उन कपड़ों को तारों से उतारने लगता है. भले ही यह जुगाड़ हो लेकिन यह तो मौत से खेलने के बराबर है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो पर कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "असली खतरों के खिलाड़ी तो ये भाई साहब है बिजली से दोस्ती." एक अन्य ने लिखा, "लाइट नहीं आएगी सरकार पर पूरा भरोसा है."