नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में मंगलवार को एक स्पा की मालकिन को गिरफ्तार किया है, जिसपर बकाया वेतन मांगने वाली अपनी कर्मचारी पर हमला करने के लिए एक कुत्ते को छोड़ने का आरोप है. पुलिस ने बताया कि घटना 11 जून को हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस घटना में पीड़िता सपना (39) घायल हो गई और उसके चेहरे और गर्दन पर कम से कम 15 टांके लगाने पड़े. उसने बताया कि उसने लॉकडाउन से पहले डेढ़ महीने तक स्पा में काम किया था और 22 मार्च को नौकरी छोड़ दी थी. अपनी शिकायत में, पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने 11 जून को अपनी नियोक्ता से उसके बकाए के बारे में पूछा, तो मालकिन रजनी ने सपना को अपने घर बुलाया.


प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता अपने बकाए के लिए खिड़की एक्सटेंशन में रजनी के घर गई जहां रजनी ने उससे कहा कि फिर से काम करो उसके बाद उसके पैसे मिलेंगे. हालांकि, जब पीड़िता ने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो रजनी ने उसे धमकी दी और अपने कुत्ते को सपना पर छोड़ दिया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:- केरल: सोना तस्करी मामले में हो सकती है CBI जांच, CM विजयन ने दिया ये बयान