Desi Munda Japanese Doll: भारत के कई युवाओं में यह देखने को मिल रहा है कि वह विदेश की दुल्हन खोजकर लाते हैं और फिर भारतीय परंपराओं के अनुसार शादी रचाते हैं. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दुबौलिया इलाके में देखने को मिला. डेईडिहा गांव का रहने वाला शख्स अजीत त्रिपाठी एक इंजीनियर है और उसके पिता राजेंद्र त्रिपाठी एक किसान हैं. जापान के टोक्यो शहर की रहने वाली मसाको ने अजीत से शादी रचाई और इस शादी में सैकड़ों मेहमान शरीक होने के लिए पहुंचे. दोनों टोक्यो के हिकारी तुल्सेन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करते थे, जहां से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर लड़की की हुई बुराई तो उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जज साहब ने 10 साल के लिए जेल में डाला


भारतीय शख्स ने की जापानी दुल्हन से शादी


कंपनी में ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कार्यरत मसाको चार साल पहले टोक्यो में अजीत त्रिपाठी से मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. मसाको को अजीत त्रिपाठी से भारतीय संस्कृति के बारे में जानकर बेहद ही खुशी हुई और फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. पहले तो दोनों को उनके पैरेंट्स को मनाना था कि वह दोनों एक दूसरे संग शादी करना चाहते हैं. आखिर में दोनों ने अपने पैरेट्स को शादी के लिये मना लिया और फिर भारतीय संस्कृति से शादी करने के लिए राजी हुए. दो साल पहले दोनों की शादी हुई और अब हंसी-खुशी साथ रहे हैं. अब भी सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ें: होमवर्क नहीं किया, न ही रोटी खाई क्योंकि घर में आटा नहीं था... नन्हे बच्चे की दर्दभरी कहानी वायरल


उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में संपन्न हुई शादी


शादी के लिए दिन-तारीख तय की गई और बड़े ही धूमधाम से शादी हुई. शादी में दोनों ही परिवार से कई सारे मेहमान इकट्ठा हुए. मालूम हो कि अजीत त्रिपाठी ने बस्ती के गांव से सरकारी स्कूल में प्रारंभिक पढ़ाई की. हाईस्कूल पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई अयोध्या से की. इसके बाद उसने बीटेक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में की और फिर इसके बाद 2014 में वह जापान चला गया. जापान के टोक्यो में अपनी जॉब शुरू की और इसी दौरान मसाको से मुलाकात की और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. अब शादी होने के बाद दोनों एक साथ रह रहे हैं.