Trending Photos
Kids Viral Video: फिरोजपुर के कस्बा ममदोट से सटे गांव सैदे के एक छोटे से नर्सरी क्लास के छात्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें वह बच्चे के मुंह से एक ऐसा दर्दनाक सच निकलता है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. इस वीडियो में बच्चा अपने शिक्षक से कहता है कि उसने आज काम नहीं किया और न ही रोटी खाई, क्योंकि उसके घर में आटा नहीं था. बच्चे की यह मासूम बात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और लोगों का दिल छू गई.
यह भी पढ़ें: जर्मनी से इंजीनियरिंग करने वाला शख्स अब बेंगलुरू में भीख मांगने पर मजबूर, आखिर क्या है वजह?
टीचर ने सुनाई बच्चे की दर्दभरी कहानी
वीडियो में देखा गया कि बच्चा अपने शिक्षक से कहता है, "मैं आज काम नहीं करके आया और रोटी भी नहीं खाई, क्योंकि हमारे घर में आटा नहीं था." यह वीडियो तब बनाया गया जब शिक्षक ने बच्चे से बातचीत की थी और मासूमियत से इस बात का खुलासा किया था. यह बच्चा महज 5 साल का है और नर्सरी क्लास में पढ़ता है. शिक्षक ने बताया कि जब बच्चे ने यह शब्द कहे तो वह खुद भी भावुक हो गए और तुरंत उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने का फैसला किया, ताकि किसी तरह इस परिवार की मदद की जा सके.
फिरोजपुर के गांव के एक नर्सरी क्लास के बच्चे की सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है जिस पर बच्चा बहुत दर्द भरे शब्दों के साथ अपने अध्यापक को बताता है कि मैं आज काम नहीं करके आया और रोटी भी नहीं खा कर आया क्योंकि मेरे घर पर आटा नहीं था pic.twitter.com/l5ETgZQ9HS
— alkesh kushwaha (@alkesh_kushwaha) November 26, 2024
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद यह तेजी से वायरल हो गया और लोगों ने दिल खोलकर इस बच्चे के परिवार की मदद की. वीडियो में बच्चे ने जिस मासूमियत से अपनी परेशानियों को बताया, उसने सभी को चौंका दिया. इस परिवार की स्थिति बहुत खराब है. बच्चा जब स्कूल आया, तो उसे इस बात का खेद था कि उसने सुबह रोटी नहीं खाई. बच्चों के माता-पिता की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है कि जब उनके पास काम होता है, तब ही घर में खाना बन पाता है. अगर काम नहीं मिलता तो कई बार उन्हें भूखे पेट सोना पड़ता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
बच्चे की मां ने बताया कि एक दिन स्कूल भेजने के समय उन्होंने घर पर देखा कि घर में आटा नहीं था. उन्होंने अपने आसपास के दो घरों में जाकर आटा मांगा, लेकिन वहां भी मदद नहीं मिल पाई. इस वजह से उन्हें मजबूरी में अपने बच्चे को भूखे पेट ही स्कूल भेजना पड़ा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग इस परिवार की मदद के लिए सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: यहां मिला 12000 साल पुराना अनोखा पत्थर, साइंटिस्ट ने बताई आखिर क्या है इसकी धाकड़ टेक्निक
वीडियो बनाने वाले शिक्षक लखविंदर सिंह ने बताया कि इस बच्चे का नाम अमृत है और वह सरकारी स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ता है. जब उन्होंने अमृत से यह बात सुनी तो वह भी भावुक हो गए. उनका कहना था कि बच्चों की यह बात सुनकर वह खुद को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, "जब मैंने अमृत से यह सुना, तो मैं खुद को रोने से रोक नहीं पाया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग मदद के लिए आगे आए हैं, जो कि बहुत सराहनीय है."