Camouflage Picture Viral: सोशल मीडिया पर हमने बहुत सारी अद्भुत और हैरान करने वाली चीजें देखी हैं. इसके बाद भी कई बार कुछ ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखकर हमें अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होता है. वैसे तो प्रकृति (Nature) हमें अद्भुत चीजों से हैरान करती रहती है, लेकिन इन दिनों हमें एक बहुत ही दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली है. 


पत्ती या कीड़ा!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तस्वीर को देखकर पहले तो आपकी आंखें धोखा खा जाएंगी. वहीं इसकी सच्चाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे. तस्वीर को IFS अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. इस तस्वीर में आपको पत्ती नजर आ रही होगी, लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि पत्ती की तरह दिखने वाला यह एक अद्भुत कीड़ा है. इसे पत्ती कीट के नाम से जाना जाता है.



आप भी खा जाएंगे धोखा


आश्चर्यजनक रूप से यह कीड़ा एक हरे पत्ते की तरह दिखाई देता है. पहली नजर में तो आप यकीनन हो धोखा खा गए होंगे. यह कीड़ा किसी को भी बड़ी आसानी से धोखा दे सकता है. IFS अधिकारी ने इस कीड़े की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'छलावरण स्तर. अनंतता. एक पत्ती कीट.' IFS अधिकारी द्वारा शेयर किए जाने के बाद पोस्ट को अब तक 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ज्यादातर यूजर्स तस्वीर को देखकर दंग हैं. एक यूजर ने तस्वीर को देखकर कमेंट किया, 'यह बिल्कुल भी सच नहीं हो सकता. तस्वीर देखकर हैरान हूं'