डॉ. अब्दुल कलाम संग डॉ. मनमोहन की वो तस्वीर, जिसे देखकर सोचते ही रह जाएंगे आप
Dr Manmohan Singh Old Photos: डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग उनके साथ जुड़ी तस्वीरें और यादें साझा कर रहे हैं. एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने 1978 की एक तस्वीर शेयर की जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह ISRO के वैज्ञानिकों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं और तस्वीर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी मौजूद हैं.
Dr Manmohan Singh Tribute: भारत के सम्मानित नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया. उन्हें अचानक बेहोशी की हालत में उनके घर से दिल्ली के AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि
डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग उनके साथ जुड़ी तस्वीरें और यादें साझा कर रहे हैं. एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने 1978 की एक तस्वीर शेयर की जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह ISRO के वैज्ञानिकों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं और तस्वीर में भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भी मौजूद हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को विनम्र श्रद्धांजलि. वह सरलता की प्रतिमूर्ति थे. देश ने एक महान और दूरदर्शी नेता को खो दिया." इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के स्मारक वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देखा जा सकता है.
सियाचिन दौरा और भारतीय सैनिकों से मुलाकात
एक एक्स यूजर ने 2005 में डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा सियाचिन बेस कैंप पर भारतीय सैनिकों से मुलाकात की यादें ताजा कीं. इस पोस्ट में डॉ. मनमोहन सिंह और भारतीय सैनिकों की तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें वह अपने सैनिकों से मिलने और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए सियाचिन गए थे.
दो महान नेताओं की यादें
डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर एक और एक्स यूजर ने लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन अत्यंत दुखद है. उन्होंने इस देश को प्रगति का नया रास्ता दिखाया था. उनका योगदान सदैव याद रहेगा." इस पोस्ट के साथ एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें डॉ. मनमोहन सिंह और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक-दूसरे से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर दोनों महान नेताओं की प्रेरणादायक साझेदारी को दर्शाती है.
AIIMS ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में एक बयान जारी किया. अस्पताल के अनुसार, "गहरे दुख के साथ हम सूचित करते हैं कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, जिनकी आयु 92 वर्ष थी, का निधन हो गया है. वह उम्र से संबंधित चिकित्सा समस्याओं का इलाज करवा रहे थे और 26 दिसंबर को घर पर बेहोश हो गए थे." अस्पताल ने अपने बयान में कहा, "घर पर तत्काल पुनर्जीवन प्रयास किए गए. उन्हें शाम 8:06 बजे AIIMS, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी विभाग में लाया गया, लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया."