Mughalsarai News: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दूल्हे ने शादी के दिन ही निकाह तोड़ दिया और कुछ ही घंटों बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली. यह घटना तब हुई जब दूल्हा और उसके बाराती खाने में देरी होने से नाराज हो गए.
Trending Photos
Mughalsarai Viral news: शादी-विवाह में अक्सर देखा जाता है कि कहीं खाना घट जाता है तो कहीं देरी हो जाती है, जिससे बाराती नाराज हो जाते हैं. लेकिन चंदौली जिले के मुगलसराय के एक गांव में एक बारात में खाने में देरी पर दूल्हा ही भड़क गया. दूल्हा सिर्फ नाराज नहीं हुआ, बल्कि शादी से ही मना कर दिया.
यह मामला औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के एक गांव का है, जहां बारातियों को खाना खिलाने में देरी हुई. इससे दूल्हा और उसके रिश्तेदार नाराज हो गए और दूल्हा शादी से पहले ही रात में फरार हो गया. इसके बाद दुल्हन शादी के जोड़े में इंतजार करती रह गई. दुल्हन ने इस घटना की शिकायत एसपी आदित्य लाग़्घे से की.
ये भी पढे़ं: दुनिया का इकलौता शहर: भारत में है स्थित, जहां नॉनवेज खाना है पूरी तरह से बैन, जानिए क्यों
7 महीने पहले तय हुआ था निकाह
जानकारी के मुताबिक, मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत औद्योगिक नगर चौकी क्षेत्र के हमीदपुर गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया. सात महीने पहले दुल्हन के गांव के ही मेहताब नाम के युवक के साथ शादी तय हुई थी. 22 दिसंबर को इनकी शादी धूमधाम से चल रही थी. घरातियों ने बारातियों का मीठा खिलाकर स्वागत किया, लेकिन इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने बारातियों को खाना खिलाया. तभी एक बाराती ने भोजन में रोटी देर से मिलने की बात उठाकर बखेड़ा खड़ा कर दिया.
देर से मिली रोटी तो लौट गई बारात
इस बात पर बाराती पक्ष नाराज हो गए और बारातियों को लोग समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन बाराती पक्ष ने घराती पक्ष पर इल्जाम लगाते हुए बारात लेकर वापस लौटने का निर्णय लिया. दुल्हन के घर खुशी का माहौल गम में बदल गया. कुछ घंटे बाद लड़के की शादी उसी के रिश्तेदार की एक लड़की से कर दी गई. यह खबर सुनते ही दुल्हन के घर वालों में ग़म की लहर दौड़ गई. दुल्हन के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर औद्योगिक नगर चौकी पर पूरी बात बताई, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 24 दिसंबर को दुल्हन के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया.
ये भी पढे़ं: अरे बाप रे! 10 मिनट लाश के पास बैठिए और पाइए 25 हजार रुपये, जानें कैसे होगा सेलेक्शन
शादी में लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है
दुल्हन ने एसपी आदित्य लाग़्घे से 5 लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 200 लोग बाराती बनकर उनके घर आए थे. बारातियों का स्वागत कर उनका सेवा-संस्कार किया गया और निकाह की तैयारी हो रही थी, तभी लड़के पक्ष के लोग खाना देर से मिलने का बहाना बनाकर गाली-गलौज करते हुए बारात लेकर वापस चले गए. दुल्हन ने यह भी बताया कि उस दिन डेढ़ लाख रुपए का दहेज लड़के के घर भेजा गया था. उसने एसपी से कहा कि लगभग 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और ऐसी स्थिति में विपक्षियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए.
कोतवाली से अब तक कॅाल
दुल्हन के भाई राजू ने बताया कि एसपी ने कोतवाल को फोन कर जानकारी ली और उन्हें आश्वासन दिया कि कोतवाली से फोन आएगा, लेकिन अब तक फोन नहीं आया. सबसे बड़ी बात यह है कि जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर थाने पर महिला डेस्क बनवा रहे हैं, ताकि महिलाओं की समस्याएं सुनी जाएं और कार्रवाई की जाए, वहीं मुगलसराय कोतवाली पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. राजू ने सवाल उठाया कि अगर सब कुछ पुलिस अधीक्षक महोदय ही करेंगे, तो थाने का क्या मतलब है? अब यह देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और मेहंदी लगाई दुल्हन को न्याय कैसे मिलता है.