Hindu Temple: दुबई के इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं आनंद महिंद्रा! बेहद खूबसूरत हैं Photos
Temple In Dubai: आनंद महिंद्रा अक्सर लोगों का दिल जीतने में आगे रहते हैं. इस बार भी बिजनेस टाइकून (Business Tycoon) महिंद्रा ने लोगों को दुबई के नए मंदिर की झलक दिखाकर उनका दिल बाग-बाग कर दिया है.
Viral On Social Media: यूएई के टॉलरेंस मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान (Sheikh Nahyan bin Mubarak Al Nahyan) ने 4 अक्टूबर को एक नए हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर की नींव फरवरी 2020 में शुरू की गई थी यानी इस मंदिर (Temple) को बनने में लगभग 2 साल लग गए. अब जब ये बनकर तैयार हो गया है तो इसकी खूबसूरत तस्वीरें दुनिया भर के लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
शानदार है मंदिर
इस मंदिर की खूबसूरती देख आनंद महिंद्रा को भी दुबई (Dubai) जाकर इसके दर्शन करने का मन करने लगा. महिंद्रा का मानना है कि अब इस भव्य मंदिर का औपचारिक उद्घाटन (Inauguration) हुआ. पहले आप भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किए गए इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...
महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
आनंद महिंद्रा ने 1 मिनट का वीडियो शेयर कर कैप्शन (Caption) में लिखा कि शुभ मुहूर्त. दुबई की मेरी अगली यात्रा पर इस मंदिर के दर्शन जरूर करूंगा. आपको बता दें कि दशहरे के दिन से ही मंदिर सभी धर्मों (Religions) के लोगों के लिए खोल दिया गया है. 16 देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए सभी भक्त मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं. इस मंदिर की तस्वीरें (Photos) लोगों का दिल खुश कर रही हैं.
वायरल हुआ ट्वीट
बता दें कि अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट को हजारों लोगों (Social Media Users) ने लाइक और शेयर किया है. बहुत से लोग एक बार फिर से आनंद महिंद्रा के कंटेंट की चॉइस से काफी इम्प्रेस (Impress) दिखाई दिए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर