Fraud: महज 30 रुपये बचाने के चक्कर में हुआ भारी नुकसान, ठग ने अकाउंट से उड़ाए 97000 रुपये
Cyber Crime: आजकल साइबर अपराध के मामले लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. ऐसा ही एक केस (Case) वायरल हो रहा है जिसमें एक ग्राहक ने अपने 30 रुपये बचाने के चक्कर में अपना भारी नुकसान (Loss) करा लिया. हैकर ने इस ग्राहक के अकाउंट से 97,000 रुपये उड़ा लिए.
Electricity Bill Payment: देश में बढ़ते साइबर क्राइम के मामले वाकई में चिंता का कारण हैं. ठग न जाने कितने लोगों की मेहनत की कमाई एक झटके में उड़ा कर ले जाते हैं और पीड़ित (Victims) परेशान होते रहते हैं. हालांकि इन मामलों में साइबर क्राइम ब्रांच (Cyber Crime Branch) काफी मदद करती है. लेकिन मजबूत नियम और कड़ी सजा होने के साथ-साथ नागरिकों में भी जागरूकता (Awareness) होनी चाहिए जिससे वो किसी के भी झांसे में न फंसें और अपने पैसों की सुरक्षा करने में सक्षम रहें. हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से साइबर क्राइम का एक गंभीर मामला सामने आया है.
बिजली बिल किया था अपडेट
पीड़ित के मुताबिक उसके पास एक अनजान नंबर (Unknown Number) से कॉल आई थी. कॉल करने वाला शख्स खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बता रहा था. इस शख्स ने पीड़ित को बिजली बिल (Electricity Bill) अपडेट कराने के लिए कहा और बताया कि बिल में 30 रुपये कम हैं.
30 रुपये के चक्कर में हुआ नुकसान
30 रुपये बचाने के चक्कर में पीड़ित हैकर (Hacker) के झांसे में फंस गई. आरोपी ने पीड़ित अंजली को पेटीएम नंबर (Paytm Number) पर 30 रुपये भेजने के लिए कहा और जैसे ही पैसे आए उसका फोन हैक कर लिया. इसके बाद पीड़ित के पास 97,000 रुपये कटने का एक मैसेज आया जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड (Fraud) हो गया है.
मामले की जांच जारी
गाजियाबाद (Ghaziabad) की रहने वाली अंजली राणा ने पुलिस में शिकायत कर मामला दर्ज करा लिया है. साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर