UP Electicity: यूपी के बुलंदशहर में एक बिजली चोरी मामला सामने आया है. हालांकि, बिजली चोरी में कार्रवाई करने गई टीम पर उपभोक्ता ने हैरान कर देने वाला काम किया. चोरी के आरोप में जुर्माना वसूलने गए अधिकारियों पर घर के एक सदस्य ने अपने ही घर में बंधे पालतू कुत्ते को उनपर छोड़ दिया. इतना ही नहीं, इस मामले में मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है. बताया गया है कि उपभोक्ता ने विद्युतकर्मियों की टीम पर न सिर्फ अपने पालतू कुत्तों को छोड़ा, बल्कि कुछ विद्युतकर्मियों के साथ मारपीट भी की, जिससे वह घायल हो गए. इस मारपीट की घटना में बिजली विभाग के अवर अभियंता भी घायल हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली चोरी पर कार्रवाई करने गए अधिकारियों पर हमला


पीड़ित विद्युत जेई ज्योति भास्कर मिश्र ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है और मुकदमा दर्ज करने के लिए कार्रवाई की मांग की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह घटना 33/11 केवी उपकेंद्र वलीपुरा की टीम के साथ हुई थी. जिस जगह पर बिजली विभाग के अधिकारियों पर हमला हुआ, उस जगह का नाम अंबा कॉलोनी है. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया और अब पुलिस ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.


यूपी के बुलंदशहर में हैरान कर देने वाला मामला


बुलंदशहर में जैसे ही लोगों को इस घटना के बारे में पता चली तो सभी के सभी हैरान रह गए. विद्युतकर्मियों की सुरक्षा और उनके साथी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए शीघ्रता से कार्रवाई होनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाएं नहीं फिर हो सकें. उपभोक्ता पर जेई को कुत्तों से कटवाने के अलावा बेटे और उसके साथी से बेरहमी से पिटवाने का भी आरोप है. 


रिपोर्ट: मोहित गोमत