Working In Traffic Jam: भारत का आईटी हब बेंगलुरु अपने ट्रैफिक संकट के लिए भी जाना जाता है. शहर में यात्रा करने से घंटों कीमती समय बर्बाद हो सकता है और ट्रैफिक जाम में फंसी महिला की अपने लैपटॉप पर काम करने की यह तस्वीर ठीक यही साबित करती है. वायरल तस्वीर में, हम एक महिला को देख सकते हैं, जो कथित तौर पर एक आईटी पेशेवर है, जो अपने लैपटॉप पर काम कर रही है और बेंगलुरु की भीड़भाड़ वाली सड़कों के माध्यम से एक रैपिडो बाइक पर पीछे बैठी है. ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की ऑफिस जा रही है और ट्रैफिक जाम के कारण देर से काम करना शुरू किया होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैफिक में फंसे तो सड़क पर ही खोल लिया लैपटॉप


ट्विटर पर सबसे पहले शेयर की गई यह तस्वीर ऑनलाइन खूब सुर्खियां बटोर रही है. तस्वीर को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, "ऑफिस के लिए रैपिडो बाइक राइड पर काम करती महिला." इसी तरह, एक महिला की अपने लैपटॉप पर काम करते हुए ऑटो की सवारी करते हुए एक और तस्वीर भी वायरल हो रही है. तस्वीरों ने एक बार फिर घर से काम करने पर बहस छेड़ दी है. एक यूजर ने लिखा, 'इसीलिए WFH की बहुत जरूरत है लेकिन आपका मैनेजमेंट चाहता है कि आपको परेशानी हो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, "वर्क फ्रॉम होम के साथ सब कुछ ठीक था, लेकिन कंपनियों का हुक्म मानना जरूरी है और कर्मचारियों को अपना गुलाम बनाकर भी रखना है."


 



 


पोस्ट देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन


पोस्ट पर एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों कमेंट्स आए हैं. एक अन्य यूजर ने कर्मचारी की मजबूरी समझते हुए कमेंट बॉक्स में लिखा, "दबाव की कल्पना करें, अपने ही शहर में खो जाने की भावना, जहां आप दिन में 10 से ज्यादा घंटे काम करते हैं. कर्मचारी बस एक ट्रैफिक-लेस रोड चाहता है, ताकि वह अपने घर से शांति से आ-जा सके और 5 किमी की दूरी तय करने के लिए लगने वाले समय का हिसाब, वो अलग." एक चौथे यूजर ने लिखा, “अगर उसे खराब मोटरबाइक पर काम करना पड़े तो दबाव की कल्पना कीजिए. बॉस कितने संवेदनहीन हैं. लेकिन, अगर वह अपनी मर्जी से देर करती है तो उसे दोष देना चाहिए."


जरूर पढ़ें-


TIGER के सामने हीरोपंती दिखा रहे थे टूरिस्ट, अगले ही सेकेंड हुआ ऐसा हादसा सदमे में पड़ गए दोनों
लगा लीजिए शर्त! ऐसी चोटी कभी नहीं देखी होगी आपने, शख्स के अमिताभ बच्चन भी हुए दीवाने