Amazing Fact: अंग्रेजी एक ऐसी भाषा है, जो दुनिया के लगभग सभी देशों में बोली जाती है. यह अलग-अलग देशों में अलग-अलग एक्सेंट तथा उच्चारण के साथ बोली जाती है. अमेरिकन, ब्रिटिश समेत इंडियन इंग्लिश के बोलने और एक्सेंट में बहुत ही ज्यादा अंतर है. अपनी-अपनी सहूलियत के हिसाब से सभी देशों में अंग्रेजी के शब्दों का उच्चारण किया जाता है. इसके अलावा अंग्रेजी के कई शब्दों का उच्चारण कर पाना बहुत मुश्किल होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंग्रेजी के कई शब्दों में कुछ लेटर साइलेंट भी होते हैं, जिसे लोग गलत तरीके से पढ़ते हैं. जैसे नॉलेज (Knowledge), कि साइकोलॉजी (Psychology) आदि. इन दोनों शब्दों के शुरुआत में  K और P लेटर लिखा हुआ है, लेकिन यह पढ़ा नहीं जाता है. इन्हें साइलेंट माना जाता है. आज हम आपको एक ऐसे इंग्लिश वर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे लिखो या ना लिखो, लेकिन इसे फिर भी पढ़ा जा सकता है.


बिना लिखे भी पढ़ा जा सकता है यह शब्द


इंग्लिश का यह एक ऐसा शब्द है, जो बिना कुछ लिखे भी आसानी से पढ़ा जा सकता है. इसे लिखकर भी पढ़ा जा सकता है. पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था. इसमें एक शख्स ने व्हाइट बोर्ड पर Empty वर्ड लिखा था. इसके बाद उसने अपने तरीके से बताया था कि Empty वर्ड को पूरा लिखो, अधूरा लिखो या फिर ना लिखो. इसके बाद भी यह वर्ड पढ़ा जा सकता है.


शख्स ने सबसे पहले व्हाइटबोर्ड पर EMPTY वर्ड लिखा. इसके बाद E मिटाकर MPTY लिखकर पढ़ा, फिर P मिटाकर MTY लिखकर पढ़ा. इसके बाद उसने Y मिटाकर MT लिखा और पढ़ा. आखिर में उसने व्हाइटबोर्ड से MT भी साफ कर दिया और उसने EMPTY पढ़ा, क्योंकि व्हाइटबोर्ड खाली था और उस पर कुछ लिखा नहीं था. इसे देखकर शख्स ने EMPTY पढ़ा और इस लॉजिक के सामने आने के बाद लोगों के चेहरे की मुस्कान बढ़ गई.