Father At Railway Station: जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और पढ़ाई या फिर जॉब के लिए दूसरे शहरों में जाते हैं तो पैरेंट्स अक्सर अपने बच्चों को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए आते हैं. जब भी बच्चे घर से बाहर जाते हैं तो खासकर पिता ही अपने बच्चों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बैठाने के लिए आते हैं. कुछ पिता तब तक रुकते हैं जब तक ट्रेन नहीं निकल जाती. रेलवे स्टेशन छोड़ने आए बेटे को जाते वक्त गुड बॉय तो कह देते हैं, लेकिन ट्रेन छूटने के बाद ही पिता प्लेटफॉर्म छोड़ते हैं. पिता का अपने बच्चों के प्रति प्यार जताने का अपना तरीका होता है. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसे एक विजुअल आर्टिस्ट ने शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आपके पिता भी रेलवे स्टेशन पर आते हैं छोड़ने


वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भी उनके पिता उन्हें रेलवे स्टेशन छोड़ने जाते हैं तो वह तब तक इंतजार करते हैं जब तक ट्रेन छूट नहीं जाती. विजुअल आर्टिस्ट पवन शर्मा का यह वीडियो इंटरनेट पर लोगों के दिल को छू रहा है. इतना नहीं अगर आप गौर करेंगे तो यह देखेंगे कि जैसे ही ट्रेन छूटी पवन के पिता भी पैदल-पैदल साथ में चलने लगे और वह ट्रेन के साथ अपनी स्पीड बढ़ाने लगे. वह तब तक चलते रहे जब तक ट्रेन आगे नहीं निकल जाती और बेटा आंख से ओझल नहीं हो जाता. कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो ने लाखों लोगों के आंखों में आंसू ला दिया. 


 



 


वीडियो देखने के बाद लोग हो गए इमोशनल


इस वीडियो को शेयर करते हुए पवन शर्मा ने अपने वीडियो के ऊपर एक टेक्स्ट में लिखा, "हर बार जब भी मेरे पिता मुझे छोड़ने के लिए आते हैं और वह तब तक चलते रहते हैं जब तक कि मैं ओझल न हो जाऊं." इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया, जबकि लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को देखने के बाद कई सारे लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, "वीडियो को पहली बार देखकर ही मेरे आंखों में आंसू आ गए." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "पिता बाजी हारकर हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया."


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं