Kaushambi News: कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव की है, जहां शिवराम नामक युवक ने अपने मुर्गे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.
Trending Photos
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपने पालतू मुर्गे की हत्या के बाद न्याय की गुहार लगाने थाने पहुंच गया. यह घटना पिपरी थाना क्षेत्र के जवई गांव की है, जहां शिवराम नामक युवक ने अपने मुर्गे की हत्या के आरोप में एक शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मुर्गे से प्रेम की अजब कहानी, प्रिय मुर्गे की हत्या से सदमे में शिवराम, पड़ोसी पर लगाया मर्डर का आरोप Chicken Kaushambi Murder ZeeNews @theanupamajha pic.twitter.com/hVMLpdm4sp
— Zee News (@ZeeNews) November 17, 2024
आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज
शिवराम ने पुलिस को बताया कि उसका मुर्गा घर के पास ही घूम रहा था, जब गांव के ही एक शख्स ने ईंट से मारकर उसे घायल कर दिया. इस हमले से मुर्गे की मौत हो गई. जब शिवराम ने इस घटना की शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा, तो वहां उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. इसके बाद शिवराम अपने मृत मुर्गे को लेकर लोधौर चौकी पहुंचा और आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: ऊंट ने खाया नींबू, फिर जो हुआ उसे देखकर नहीं रोक पाए लोग हंसी, देखिए वायरल वीडियो!
50 रुपये से अधिक पालतू जानवर मारने पर पांच साल की सजा
पुलिस ने शिवराम की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि धारा 429 के तहत पालतू जीव-जंतु, जिसकी कीमत 50 रुपये से अधिक हो, उसकी हत्या करना कानूनी अपराध है और इसके लिए पांच साल तक की सजा का प्रावधान है.
बेटे की तरह प्यार करता था मुर्गे से
शिवराम का कहना है कि वह अपने मुर्गे की देखभाल खुद करता था और उसे अपने साथ लेकर सोता था. मुर्गे की मौत से वह सदमे में है और उसने खाना-पीना छोड़ दिया है. शिवराम अब अपने मुर्गे के हत्यारे को सजा दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित है.इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी काफी ध्यान आकर्षित किया है, जहां लोग शिवराम के मुर्गे के प्रति प्रेम और न्याय की मांग को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे गंभीरता से ले रहे हैं और शिवराम के समर्थन में खड़े हैं.