Father Of Bride Seeks Huge Amount: शादी में जितना महत्वपूर्ण योगदान दुल्हन पक्ष के लोगों और दूल्हे पक्ष के लोगों का होता है, शायद उतना ही योगदान फोटोग्राफर का भी माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस पल को कैद करने में उनका योगदान काफी अहम होता है. लेकिन हाल ही में एक शादी की ऐसी कहानी सामने आई जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई. इसमें फोटोग्राफर ने एक गलती कर दी और उसे लेने के देने पड़ गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी महंगा फोटोग्राफर बुक किया
दरअसल, यह घटना भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर अमित पटेल से जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपनी बेटी की शादी रचाने का प्लान टर्की में बनाया. उन्होंने इसके लिए काफी खर्च किए और काफी महंगा फोटोग्राफर बुक किया. सब कुछ अपने हिसाब से सही चल रहा था लेकिन शादी के समय पता चला कि फोटोग्राफर की टीम नहीं पहुंच पाई है. दूल्हे के पिता ने जब यह सुना तो उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.


उल्टी-सीधी डिमांड रख दीं!
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक हुआ यह कि क्लेन गेसेल नाम के इस फोटोग्राफर ने अंतिम समय पर उनसे उल्टी-सीधी डिमांड रख दीं और शादी में नहीं पहुंचा. उस समय तो किसी तरह शादी के दिन फोटोग्राफर की एक और टीम को बुलाकर शादी का कार्यक्रम निपटाया गया. लेकिन इसके बाद अमित पटेल ने कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा में आ गया.


वे सीधा कोर्ट पहुंच गए
बताया गया कि उन्होंने फोटोग्राफर को 22 लाख रुपए एडवांस दिए थे. पहले तो उन्होंने उसे वापस मांगे. इसके बाद वे सीधा कोर्ट पहुंच गए. कोर्ट में उन्होंने फोटोग्राफर पर 62 लाख रुपए का मुकदमा ठोक दिया. फिलहाल यह मामला कोर्ट पहुंच गया है और अब देखना है कि जीत किसकी होती है. लेकिन एक बात तो तय है कि फोटोग्राफर को अपनी गलती का एहसास जरूर हो गया होगा कि उसने इतनी शर्तें रख दी कि दुल्हन के पिता नाराज हो गए.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं