Female Biology Teacher Video: टीचिंग कई बार कठिन हो सकती है, क्योंकि शब्दों के जंजाल में स्टूडेंट आसानी से नहीं समझ पाते. इसी वजह से जो अच्छे टीचर्स होते हैं वह उदाहरण के साथ चीजों को समझाने की कोशिश करते हैं. क्लास में टीचर अपने पर्सनल एक्सपीरियंस का यूज करके वह बताते हैं जो वे समझाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया हुआ और इसे कैमरे में कैद कर लिया गया. एक महिला बायोलॉजी टीचर ने ऑनलाइन क्लास लेते वक्त अपने स्टूडेंट्स को एक ऐसी बात बताई, जिससे न सिर्फ लोगों ने सहमति जताई बल्कि कुछ लोग शरमा भी गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीचर ने बायोलॉजी क्लास में समझाई ऐसी चीज


ट्विटर पर 'शुभ' नाम के एक यूजर ने ब्लू बर्ड ऐप के बारे में बताते हुए एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें एक महिला बायोलॉजी टीचर ऑनलाइन क्लास ले रही हैं. वीडियो में टीचर को अपने छात्रों को बॉटनी के कॉन्सेप्ट समझाते हुए देखा जा सकता है. वह ब्लैक बोर्ड पर छात्रों संग 'डिचोगैमी' के बारे में बात कर रही हैं. यह एक ऐसी स्थिति है जहां एक नर और मादा प्रजनन अंग अलग-अलग समय पर परिपक्व होते हैं. कॉन्सेप्ट को लेकर डिटेल में बताते हुए महिला कहती हैं, "अगर पुरुष पहले परिपक्व कर गया तो महिला का थोड़ा इंतजार करेगा, वो दूसरी महिला के पास चला जाएगा."


 



 


वीडियो देखने के बाद लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


यह सुनने के बाद लोग थोड़े हैरान रह गए और बायोलॉजी टीचर की तारीफ कर रहे हैं कि छात्रों को समझने के लिए उन्होंने एक देसी तरीका अपनाया. कुछ लोगों ने इसे टीचर का पर्सनल एक्सपीरियंस बतलाया. ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, "लेक्चर के दौरान टीचर क्या अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा कर रहे हैं?" वीडियो अब वायरल हो गया और 39 हजार से अधिक बार देखा गया है. एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "इसमें झूठ कहां है. ज्यादातर पुरुष ऐसा ही करते हैं." कई सारे अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में दी, जिसे पढ़कर लोग तर्क दे रहे हैं.