आग लगाकर शख्स ने किया '2024' को अलविदा, पुलिस बोली- ऐसा करने वाला अब सलाखों में...
Advertisement
trendingNow12581234

आग लगाकर शख्स ने किया '2024' को अलविदा, पुलिस बोली- ऐसा करने वाला अब सलाखों में...

Fatehpur Video: सोशल मीडिया पर फेम पाने की अजीब कोशिश में एक युवक ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर सड़क को आग लगा दी. युवक का नाम शेख बिलाल है, जिसने सड़क पर ‘2024’ लिखने के लिए पेट्रोल डाला और फिर उसे आग लगा दी.

 

आग लगाकर शख्स ने किया '2024' को अलविदा, पुलिस बोली- ऐसा करने वाला अब सलाखों में...

Fatehpur 2024 Bye Bye Video: सोशल मीडिया पर फेम पाने की अजीब कोशिश में एक युवक ने उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में नेशनल हाईवे-2 पर सड़क को आग लगा दी. युवक का नाम शेख बिलाल है, जिसने सड़क पर ‘2024’ लिखने के लिए पेट्रोल डाला और फिर उसे आग लगा दी. यह घटना एक इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए की गई, ताकि नए साल के मौके पर एक जबरदस्त कंटेंट तैयार किया जा सके.

सोशल मीडिया के लिए खतरनाक स्टंट

शेख बिलाल ने अपनी थार गाड़ी के सामने खड़े होकर सड़क पर पेट्रोल डाला और ‘2024’ लिखने के बाद उसे आग लगा दी. इस दौरान वह आग के पास खड़ा था और यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस खतरनाक स्टंट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और कुछ ही समय में वीडियो वायरल हो गया.इस वीडियो को एक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने शेयर किया और पुलिस को टैग करते हुए लिखा, “कृपया इस पर ध्यान दें.” पोस्ट में कहा गया, “इस शख्स ने फतेहपुर यूपी के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एक थार वाहन के सामने खड़े होकर सड़क पर पेट्रोल डालकर आग लगाई.”

 

 

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

फतेहपुर पुलिस ने वायरल वीडियो पर त्वरित कार्रवाई की और शेख बिलाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा, “प्रकरण में सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी.” पुलिस ने यह भी कहा कि युवक ने सड़क सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया था, और उसे हिरासत में लिया गया है.

 

 

सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट का बढ़ता चलन

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स के लिए खतरनाक स्टंट किए हैं. हाल ही में दिल्ली में भी एक ऐसा ही घटना सामने आई थी, जब दो युवक ‘स्पाइडरमैन’ बनकर सड़क पर स्टंट करते हुए पाए गए. इनमें से एक युवक एक कार के बोनट पर खड़ा था, जबकि दूसरा युवक स्कूटी पर स्टंट कर रहा था. इन दोनों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Trending news