Fish Alive In Frying Pan: सोशल मीडिया पर मछलियों से संबंधित कई तरह के वीडियो सामने आ जाते हैं. कई बार लोगों के मछली पकड़ते हुए, तो कई बार मछलियों के तमाम लजीज डिश वाले वीडियो सामने आते हैं. लेकिन हाल ही में जो वीडियो सामने आया है वह काफी डरावना वीडियो है. इसमें मछली को जैसे ही खौलते हुए तेल में डाला जाता है, वह छटपटाने लगती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खौलते तेल में डाला गया
दरअसल, इस वीडियो को एक यूजर ने रेडिट पर शेयर किया है. यह वीडियो कब का है और कहां का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन इसमें जो दिख रहा है वह आपको जरूर हैरान कर देगा. वीडियो का कैप्शन दिया गया है कि मछली को खौलते तेल में डालते हैं वह कैसे जिंदा हो गई.


मसाले से लिपटी हुई मछली!
वीडियो में दिख रहा है कि एक गैस के चूल्हे पर फ्राई पैन रखा हुआ है और उस पैन में तेल गर्म किया जा रहा है. जब तेल पूरी तरह से खौल जाता है तो उसमें एक शख्स मसाले से लिपटी हुई मछली को डालता है. जैसे ही मछली को उस तेल में डाला जाता है, मछली के अंदर हलचल मच जाती है देखते ही देखते वह मछली जिंदा होकर छटपटाने लगती है.


मछली छटपटाने लगती है
जब मछली तेजी से छटपटाने लगती है, तो वह शख्स पैन को गैस चूल्हे से हटाकर सिंक की तरफ ले जाता है, ताकि उस मछली को निकाला जा सके. लेकिन फिर मछली किस प्रकार शांत हो जाती है, जिससे लगता है कि मछली की मौत अब जाकर हुई है. वीडियो को सोशल मीडिया पर जैसे ही पोस्ट किया गया यह वायरल हो गया.


सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
इस वीडियो पर कई बहस छिड़ गई कि कैसे यह मछली जिंदा हो गई. एक यूजर ने लिखा कि यह एक विशेष प्रकार की मछली है जो अंतिम समय तक जिंदा रहती है. पकड़ने वाले को लगता है कि यह मर गई लेकिन यह तब जाकर मरती है जब इसे खौलाया जाता है. फिलहाल इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं