Olympic Player Lily Ann Zhang: अमेरिका की टेबल टेनिस खिलाड़ी लिली एन झांग इस साल चौथी बार ओलंपिक खेल रही हैं. उनके अब तक के सफर में काफी सफलता मिली है और हाल ही में उन्होंने पेरिस में हुए महिला एकल मुकाबले में ब्राजील की ब्रुना ताकाहाशी को 4-2 से हराकर शीर्ष 16 खिलाड़ियों में जगह बनाई. चीनी मूल के माता-पिता के घर पैदा हुई झांग ने एक प्रेरणादायक सफर तय किया है. उन्होंने साल 2012 में लंदन ओलंपिक में अमेरिका का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, करियर की शुरुआत में उनके माता-पिता ने उनका साथ नहीं दिया था और चाहते थे कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की ये है सबसे 'बुजुर्ग' ट्रेन, सन 1920 से पटरी पर लगा रही चक्कर; भारतीयों ने क्या कहा?


खिलाड़ी की मां ने बताई पूरी दास्तां


28 साल की लिली एन झांग की मां लिंडा लियू ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए बताया कि वे हमेशा चाहती थीं कि उनकी बेटी खेलना बंद करके एक सामान्य नौकरी करे. उन्होंने कहा, "हम पारंपरिक चीनी माता-पिता हैं. हम हमेशा चाहते थे कि वह पढ़ाई पर ध्यान दे. मैं चाहती थी कि वह नौकरी करे और एक साधारण लड़की की तरह जीवन जीए." झांग ने अपनी मां की चिंताओं को समझते हुए कहा कि खेल करियर में बहुत कुछ अनिश्चित होता है. उन्होंने कहा, "ऐसी कई चीजें हैं जो किसी भी पल आपकी स्थिरता छीन सकती हैं."


2012 ओलंपिक के बाद पैरेंट्स ने कही थी ये बात


यहां तक कि 2012 के लंदन ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद भी उनके माता-पिता ने कहा था, "अब तुम पढ़ाई पर ध्यान दे सकती हो." अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लिली ने लगभग टेबल टेनिस छोड़ दिया था और अपने माता-पिता के सुझावों पर विचार कर रही थी. लेकिन, लोगों की सोच और अपने माता-पिता की उम्मीदों के बावजूद, झांग टेबल टेनिस में बहुत अच्छी हुईं और उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी. पेरिस ओलंपिक 2024 में उनके टॉप 16 में पहुंचने पर उनके माता-पिता भी उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर बन गए थे.


यह भी पढ़ें: मौत का खौफनाक मंजर... डेडबॉडी से भरी एंबुलेंस की लंबी लाइनें देख कांप गए लोगों के रूह


कैसा था झांग का बचपन?


कैलिफोर्निया में चीनी माता-पिता के घर पैदा हुई लिली एन झांग स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में पली-बढ़ीं, जहां उनके पिता गणित के प्रोफेसर थे. उनकी मां एक पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी थीं जिन्होंने शीआन में भी हिस्सा लिया था, जिससे उनकी खेल-प्रतिभा को बढ़ावा मिला.


उन्होंने 7 साल की उम्र में अपनी डाइनिंग टेबल पर टेबल टेनिस खेलना शुरू किया. बाद में, उनका प्रतिस्पर्धी सफर 2007 में शुरू हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने करियर में कई पुरस्कार जीते. उन्होंने न केवल 2021 में टीम यूएसए के लिए पहला चैंपियनशिप कांस्य पदक जीतने में मदद की, बल्कि वह एक अमेरिकन गेम्स मेडलिस्ट और एक युवा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भी हैं. अब देखना यह है कि झांग इस ओलंपिक में टेबल टेनिस में अमेरिका के लिए पदक ला सकती हैं या नहीं.