Optical Illusion: ताश खेलने के हैं शौकीन तो पत्ते पर तीसरे 8 को खोजकर दिखाएं, सिर्फ 7 सेकेंड का चैलेंज
Advertisement
trendingNow12565998

Optical Illusion: ताश खेलने के हैं शौकीन तो पत्ते पर तीसरे 8 को खोजकर दिखाएं, सिर्फ 7 सेकेंड का चैलेंज

Optical Illusion Playing Card: ऑप्टिकल इल्यूजन किसी भी आकार और रूप में आ सकता है- जैसे कि एक पिक्चर पजल, ब्रेन टीजर, पेंटिंग और बहुत कुछ. आज हम आपके लिए इससे कुछ अलग लेकर आए हैं जिसे देखकर आप थोड़े देर के लिए हैरान रह जाएंगे कि आखिर इसमें जवाब ढूंढे तो ढूंढे कैसे?

 

Optical Illusion: ताश खेलने के हैं शौकीन तो पत्ते पर तीसरे 8 को खोजकर दिखाएं, सिर्फ 7 सेकेंड का चैलेंज

Optical Illusion Challenge: नेटिजन्स में इन दिनों ऑप्टिकल इल्यूजन का कीड़ा देखा जा सकता है, क्योंकि भ्रमित कर देने वाली तस्वीर की क्या सच्चाई है इसे समझने के लिए कुछ लोगों को घंटों लग जाते हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कुछ ही सेकेंड में असलियत को खोजने में कामयाब होते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका ऑब्जर्वेशन स्किल बेहद ही अच्छा है. ऑप्टिकल इल्यूजन किसी भी आकार और रूप में आ सकता है- जैसे कि एक पिक्चर पजल, ब्रेन टीजर, पेंटिंग और बहुत कुछ. आज हम आपके लिए इससे कुछ अलग लेकर आए हैं जिसे देखकर आप थोड़े देर के लिए हैरान रह जाएंगे कि आखिर इसमें जवाब ढूंढे तो ढूंढे कैसे? आपको एक ताश के पत्ते में से तीसरे नंबर को खोजना है जो दिखाई नहीं दे रहा.

क्या आपने कार्ड में तीसरे 8 नंबर को देखा?

लोगों ने प्लेइंग कार्ड तो जरूर खेला होगा. प्लेइंग कार्ड में एक से लेकर 10 तक नंबर होते हैं और उसमें चार तरह के क्लब्स, डायमंड्स, हार्ट्स और स्पेड्स होते हैं. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही हैं वह रेड डायमंड का आठवां नंबर है. अब लोगों के सामने चैलेंज है कि तस्वीर में दो आठ नंबर दिए गए हैं लेकिन अब आपको तीसरे आठवें नंबर को खोजकर दिखाना है. हालांकि, इसे खोजने के लिए आपके पास सिर्फ और सिर्फ 7 सेकेंड का चैलेंज दिया गया है. आप देखेंगे कि कार्ड में नंबर दो बार छपा हुआ है. अधिकांश कार्ड खिलाड़ी इसे ऐसा ही समझते हैं. लेकिन रुकिए, कार्ड तीसरा 8 नंबर भी दिखाता है. इसे पहचानने का प्रयास करें.

हल ढूंढने के लिए सिर्फ 7 सेकेंड का चैलेंज

कार्ड के ऊपरी बाएं और निचले दाएं कोने में 8 नंबर दो बार दिखाई देता है. अब आपको तीसरे नंबर को खोजने के लिए ध्यान से देखना होगा. यदि आप रेड डायमंड्स की साइज को अच्छे से देखेंगे तो जिमिट्रिक पैटर्न के सेंटर में एक 8 शेप को पाएंगे और यह डायमंड कार्ड के ऊपर और नीचे को मिलाकर 8 का आकार बनाता है. ब्रिटेन गॉट टैलेंट के एक प्रतिभागी जेमी रेवेन ने इस अद्भुत ट्रिक को ट्विटर पर पोस्ट किया. डायमंड कार्ड 8 के बीच में एक और 8 का शेप बना हुआ है, आपको गौर से देखने की जरूरत है. हालांकि, यह एक पुराना इल्यूजन है, और यह ट्वीट 2018 में किया गया था. साथ ही, इस इल्यूजन ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. 

Trending news