Drone Spy: लड़की ने फोन नहीं रिसीव किया, फिर दोस्त ने उसकी खिड़की के पास भेज दिया ड्रोन कैमरा!
Camera of drone: जैसे ही ड्रोन उस लड़की की खिड़की तक पहुंचा, उसकी नींद खुल गई. जब उसने फोन देखा तो उसकी दोस्त का मिस कॉल और कई मैसेज पड़े हुए था. इसके बाद उन दोनों में बात हुई.
Friend Sent Drone Spy On Window: तकनीक की दुनिया इतनी आगे पहुंच गई है कि अगर आप किसी अपने से बात नहीं कर पा रहे हैं तो उसका हालचाल जानने के कई अन्य तरीके भी मिल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है जब एक लड़की की दोस्त ने उसे कॉल किया और मैसेज किया लेकिन वह जवाब नहीं दे पाई. इसके बाद उसकी दोस्त ने ऐसा कुछ किया वह दुनिया भर में वायरल हो गया.
लड़की की तबीयत खराब थी
दरअसल, यह मामला चीन के एक शहर का है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक लड़की ने अपनी दोस्त के मैसेज का रिप्लाई नहीं किया. इतना ही नहीं उसकी दोस्त ने उसे कॉल भी किया. लड़की की तबीयत खराब थी और उसका हालचाल जानने के लिए उसकी दोस्त ने उसे कॉल किया था.
पहले तो गुस्साई और फिर परेशान हो गई
जब उसका फोन नहीं रिसीव हुआ और ना ही मैसेज आया तो उसकी दोस्त पहले तो गुस्साई और फिर परेशान हो गई. फिर इसके बाद उसकी दोस्त और उसके पति ने मिलकर एक ड्रोन कैमरे को भेजने का निर्णय लिया. बताया जाता है कि लड़की की दोस्त का पति इसी संबंधित रिसर्च करता है और उसके पास पहले से ही सारी चीजें घर में मौजूद थीं.
उसने ड्रोन कैमरा लड़की की खिड़की के पास भेज दिया. लड़की की दोस्त ने खुद सोशल मीडिया पर इसे शेयर करते हुए लिखा कि हम दोनों के घर ज्यादा दूर नहीं हैं. इसलिए ड्रोन को मेरे घर की खिड़की तक आने में थोड़ा ही टाइम लगा और वहां पहुंच गया. हालांकि लड़की सो रही थे. ड्रोन की आवाज सुनकर वह उठी तब जाकर फोन पर बात हुई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर