VIDEO: ये मेंढक निकला खतरों का खिलाड़ी, सांप की पीठ पर की सवारी, लोग भी रह गए भौचक्के
Frog Riding Snake: वायरल वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इसे 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल वीडियोज (viral Videos) की कमी नहीं है. कुछ ऐसे होते हैं, जिनको देखकर हंसी नहीं रुकती और कुछ को देखकर रूह कांप उठती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मेंढक (Frog) खतरनाक सांप (snake) की पीठ पर सवारी करता दिख रहा है. इस वीडियो को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया. कई यूजर्स ने तो यहां तक लिखा कि यह मेंढक चाहता क्या है?
वीडियो देखने के बाद यकीनन आपको भी हैरानी हो रही होगी कि आखिर कैसे कोई मेंढक इतना बेखौफ हो सकता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये मेंढक वाइट कलर के सांप के ऊपर बैठकर सवारी का लुत्फ ले रहा है. ये वीडियो देखकर हर कोई दंग है. वायरल वीडियो को वन अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इसे 73 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा- बस लाइफ में इतना ही कॉन्फिडेंस चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बहुत खतरनाक वीडियो है.
इस वीडियो ने भी उड़ाए लोगों के होश
एक अन्य वायरल वीडियो में एक महिला को सोफे पर बैठे हुए देखा जा सकता है. लेकिन सभी के पसीने तब छूटते हैं, जब नजर एक विशाल अजगर (Python) पर पड़ती है. महिला जिस सोफे पर बैठी है, उसपर एक अजगर भी रेंगता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि महिला शांति से बिना डरे अपने फोन (Mobile Phone) में कुछ पढ़ रही है.
महिला और सांप को देखकर लगता है कि दोनों ही एक दूसरे को पहले से जानते हैं. वीडियो के आखिर में जब कैमरा (Camera) महिला के हाथ के पास जाता है तो एक सांप महिला के हाथ से लिपटा हुआ दिखाई देता है. लेकिन महिला को दोनों सांपों (Snakes) से डर नहीं लगता और वो अपना फोन चलाने में व्यस्त रहती है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर