नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर पति-पत्नी पर बने जोक्स वीडियो (Husband Wife Jokes Video) खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. लोगों को इस तरह का फनी कंटेंट (Funny Content) देखने में बहुत मजा आता है. यूट्यूब (YouTube) पर शादी (Wedding Video) और हसबैंड-वाइफ पर बने फनी वीडियो (Funny Video) को वायरल होने में मिनट भर का समय लगता है. यूट्यूब पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो (Husband Wife Video) करोड़ों बार देखा जा चुका है.


शख्स ने पत्नी को दिया सरप्राइज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब (YouTube Video) पर हसबैंड-वाइफ का एक मस्त वीडियो (Funny Video) गजब धूम मचा रहा है. इस वीडियो में पत्नी सो रही है और पति चुपचाप उसके बालों को 5 भागों में बांटते हुए उसकी 5 चोटियां बना देता है. पत्नी के लुक को ज्यादा फनी बनाने के लिए वह उसकी सभी चोटियों में एक-एक लाल गुब्बारा टांग देता है. इससे उसकी चोटियां ऊपर की तरफ सीधी खड़ी हो जाती हैं. उसके बाद वह उसे इस सरप्राइज के लिए जगाने की कोशिश में जुट जाता है.



चाय के साथ हुई गुड मॉर्निंग


शख्स अपनी पत्नी को 'बेड टी' (Bed Tea) थमाता है और फिर उसके रिएक्शन का इंतजार करने लग जाता है. पत्नी पहले तो चाय देखकर खूब खुश हो जाती है लेकिन फिर इशारा पाकर जब अपने बाल देखती है तो उसका पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. उसे अपने पति पर गुस्सा आता है और वह चिल्लाने लग जाती है.


यह भी पढ़ें- प्यार के लिए पार किए 7 समुंदर, बच्चों के साथ बिहार पहुंची विदेशी दुल्हन


वीडियो पर आए करोड़ों व्यूज


यूट्यूब पर इस वीडियो (YouTube Video) को 7 करोड़ 6 लाख 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस कॉमेडी वीडियो (Comedy Video) को देखकर लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं.


ऐसे फनी वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें