नई दिल्ली: कुछ लोग इंसानियत के नाते हर किसी की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर मेट्रो (Metro) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है. इस फनी वीडियो (Funny Video) में शख्स लड़की को खड़ा देखकर उसको अपनी सीट दे देता है. लेकिन तभी उसकी आंखें खुली की खुली रह जाती हैं और वो बिल्कुल चौंक (Shocking Video) जाता है.


लड़की के हाथ में दिखा बच्चा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर Urban Jatts नाम के अकाउंट पर एक बहुत मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर किया गया है. इस वीडियो में मेट्रो सीट पर एक लड़का बैठा हुआ है. तभी पास खड़ी एक लड़की पर उसकी नजर चली जाती है. लड़की के हाथ में कुछ है, जिसे देखकर लग रहा है कि उसने बच्चे को गोद में लिया हुआ है. इस पर शख्स अपनी सीट से उठकर उसे वहां बैठने का इशारा कर देता है.



टेडी बियर देखकर चौंका शख्स


लड़की खुशी से लड़के को धन्यवाद कहते हुए सीट पर बैठ जाती है और फिर धीरे-धीरे अपने हाथ में पकड़ा हुआ ब्लैंकेट खोलना शुरू कर देती है. तभी लड़का उसकी तरफ देखता है तो उसे समझ में आता है कि वह लड़की अपने हाथ में बच्चा नहीं, बल्कि एक टेडी बियर (Teddy Bear) पकड़े हुए थी. यह देखते ही वह बिल्कुल चौंक जाता है और लड़की को घूरने लगता है.


यह भी पढ़ें- नजर फेरते ही बदला बॉयफ्रेंड का मूड, पल भर में दूसरी लड़की के साथ हुआ गायब


लड़के के साथ हुआ प्रैंक


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो में लड़के की शक्ल देखने लायक है. ऐसा लग रहा है कि जैसे उसके साथ किसी तरह का प्रैंक (Prank Video) हुआ हो.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें