Trending Photos
नई दिल्ली: आज-कल के बच्चे बहुत स्मार्ट होते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कई किड्स वीडियो (Kid Video) जबरदस्त वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इन वीडियो (Funny Video) में उनका टैलेंट, प्यार-मनुहार, नाराजगी और अदाएं देखने लायक होती हैं. हाल ही में ट्विटर (Twitter) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें एक बच्चा काफी क्यूट तरीके से अपनी मां से अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहा है. उसका गुस्सा देखकर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को हंसी आ रही है.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Viral Video) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटा बच्चा बर्गर (Burger) के लिए अपनी जिद पर अड़ा हुआ है. जब उसकी मम्मी कहती हैं कि वो सिर्फ अपने लिए बर्गर ऑर्डर करेंगी तो वो गुस्सा हो जाता है. बच्चा कहता है कि ठीक है, आप सिर्फ अपने लिए बर्गर मंगवा लो, मैं उसकी तरफ देखूंगा भी नहीं.
Burger ke liye itni narazgi bhi theek nahipic.twitter.com/PqodpfjctJ
— Mohammed Futurewala (@MFuturewala) July 21, 2021
बर्गर को लेकर जब छोटे बच्चे की और मौज ली गई तो उसका गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया. उसने कहा कि अब वह भूखा ही रहेगा. अगर उसे बर्गर नहीं दिया गया तो वो कुछ भी नहीं खाएगा. बच्चे की क्यूट जिद वाला वीडियो (Kid Video) सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल (Viral Video) हो रहा है. बच्चे का यह अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें- नजर फेरते ही बदला बॉयफ्रेंड का मूड, पल भर में दूसरी लड़की के साथ हुआ गायब
सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर वायरल हुए इस वीडियो (Viral Video) को देखकर लोग काफी फनी रिएक्शन (Funny Reaction) दे रहे हैं. इस वीडियो (Funyn Video) को अब तक 43 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कुछ लोग जोमैटो (Zomato) से अपील कर रहे हैं कि बच्चे को बर्गर भिजवा दिया जाए.